Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: जानिए आज हुआ कोर्ट में, अगली डेट 23

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: जानिए आज हुआ कोर्ट में, अगली डेट 23

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट: सुनवाई की पल पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश, क्योंकि सभी अपडेट इसी पोस्ट में नीचे दी जाएंगी।

केस विवरण:-
Case 156/2019
👉 सुनवाई आज लखनऊ खंडपीठ 18-01-2020 कोर्ट न-1
👉कोर्ट नंबर 1 बैठ गयी है अभी फ्रेश केस सुने जा रहे हैं।
👉फ्रेश केस खत्म हो चुके हैं और एडिशनल में 2 नम्बर का केस सुना जा रहा है।।अपना केस डेली कॉज लिस्ट में 10 वें नम्बर पर लगा है।।
👉9 फ्रेश के बाद एडिशनल टेकअप ।10वें नम्बर पर लगा अपना केस इनके बाद उठाया जाएगा ।
👉डेली कॉज लिस्ट की सुनवाई शुरू, 8वां चल रहा है। जल्द आएगा अपना नंबर
👉 69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ केस की सुनवाई शुरू
👉लगातार तर्कों को रिपीट करने के लिए उपेंद्र मिश्रा पर पंकज सर की सख्त टिप्पणी और उनके तर्क को भी खारिज किया कि अभी हमने पक्ष न रखा है तो कंटिन्यू न किया जाए ।
👉जस्टिस पंकज जायसवाल विपक्षी अधिवक्ता भदौरिया से काफी नाराज बार-बार रिपीट अरगुमेंट करने को मना किया लिखित सबमिशन सबमिट करें
👉अपनी तरफ से मात्र एक अधिवक्ता की बहस होगी बाकी सबका लिखित सबमिशन सबमिट होगा।
👉 मात्र एक अधिवक्ता की बहस होगी बाकी सबका लिखित सबमिशन सबमिट होगा.
👉सुप्रीमकोर्ट के 6 माह के अंदर भर्तियों की गुत्थी सुलझाने सम्बन्धी निर्देश से भी कोर्ट को अवगत कराया गया । मामले की गम्भीरता से पंकज सर ने भी सहमति जताई । अगली तारीख से मामले की सुनवाई जारी रहने की संभावना ।
👉शिक्षक भर्ती की अगली सुनवाई 23 जनवरी को
👉23 जनवरी को सुनवाई होगी और नई बेंच में होगी, केस लगातार सुना जाएगा
👉केस के जल्दी निस्तारण के लिए पंकज सर का लिखित सबमिशन देने सम्बन्धी निर्देश । विपक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा रिपीट आर्गुमेंट के द्वारा केस को लम्बा खींचने के लिए भी कोर्ट नाराज ।
सरकारी CSC पैनल को भी पक्ष रखने के लिए बोला गया ।