लर्निंग आउटकम परीक्षा 19 फरवरी 2020 : प्रधानाध्यापकों व पर्यवेक्षकों हेतु सूचना
लर्निंग आउटकम परीक्षा 19 फरवरी 2020 : प्रधानाध्यापकों व पर्यवेक्षकों हेतु सूचना
*लर्निंग आउटकम परीक्षा 19 फरवरी 2020 : प्रधानाध्यापकों व पर्यवेक्षकों हेतु सूचना*
1 - परीक्षा कक्ष की ड्यूटी हेतु एक पंजिका बनाना है जिसमें परीक्षा का नाम,दिनांक,समय, कक्ष निरीक्षकों का विवरण व परीक्षार्थियों की संख्या दर्ज होगी । इस पर प्रधानाध्यापक,पर्यवेक्षक व नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर करायें।
2 - परीक्षा सम्पन्न होने के बाद प्रश्न/उत्तर पुस्तिकाएं कक्षावार लिफाफे में सील की जाएंगी। लिफाफे पर विद्यालय का नाम, कक्षा,नामांकित छात्र संख्या,परीक्षा में सम्मिलित संख्या, अनुपस्थित छात्र संख्या (बालक-बालिका-योग) लिखा जाएगा।
3 - सभी लिफाफों पर प्रधानाध्यापक व पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होंगे।
4 - उत्तर पुस्तिकाओं के कक्षावार लिफाफों को एक बड़े लिफाफे में रखा जाएगा।
5 - सभी कक्षाओं के अप्रयुक्त प्रश्न पुस्तिकाओं को अलग लिफाफे में रखकर लिफाफे पर विद्यालय का नाम, कक्षावार अप्रयुक्त पुस्तिकाओं की संख्या लिखना है।
Post a Comment