Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट:- कटऑफ/पासिंग मार्क्स मामले पर सुनवाई का सार, अगली डेट कल

69000 शिक्षक भर्ती Live कोर्ट अपडेट:- कटऑफ/पासिंग मार्क्स मामले पर सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश

69000 शिक्षक भर्ती Live कोर्ट अपडेट:- कटऑफ मामले पर सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश, क्योंकि सुनवाई संबंधित समस्त अपडेट इसी पोस्ट में नीचे दी जाएंगी।


केस विवरण:-
Court No. 1
DAILY CAUSE LIST (Lucknow Bench)
9. SPLA 156-2019
👉69000 शिक्षक भर्ती सुनवाई आज अपराह्न 02:15 से शुरू होगी जैसा कि पूर्व आर्डर में भी लिखा था। आज शिक्षामित्र के वकील रखेंगे पक्ष।
👉अभी फ्रेश केस रिवाइज्ड किये जा रहे हैं।
👉daily cause list की सुनवाई जारी है ।2:15pm बजे से अपने मामले की सुनवाई के आसार हैं
👉अधिवक्ता HN सिंह कोर्ट पहुंच चुके हैं।
👉 केस शुरू
👉69000 की सुनवाई शुरू
👉सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा जी ने लिखित सबमिशन कोर्ट में सबमिट कर दिया
👉Hn सिंह ने अपनी बहस की शुरू
👉सर्व सहमति से HN सिंह सर को सौंपी गई आज के बहस की जिम्मेदारी विपक्ष द्वारा ।
👉आर टी ई एक्ट 2009 पर बोलना शुरू
👉आज 3.30 तक ही अपना के सुना जाएगा उसके बाद किसी दूसरे केस के लिए टाइम दिया गया है।
👉जब साहब ने कहा एचएन सिंह रिपीट अरगुमेंट ना करें.
👉आप उपेंद्र मिश्रा सर के जस्ट अपोजिट बहस कर रहे हैं :- पंकज सर ।
👉बंच केसेस में एक पक्ष के दो वकील सेम ग्राउंड पर बहस रखें आवश्यक नहीं :- HN सिंह सर ।
👉एच एन सिंह और उपेंद्र मिश्रा की बहस में आपसी मतभेद:-जज साहब
👉NCTE can fixed essential qualification - H N singh
👉31 March 2010 NCTE already decided minimum qualification for teachers
H N singh
👉: टीचर का क्वालिफेकशन बता रहे है कि पार्यलयामेट ने रखा
👉: द इक्जाम इज नाट द मोड आफ स्कैनिंग
👉 आप यू एन मिश्र की आर्गु कर रहे है: पंकज सर
👉आप सुनिये हम आगे बता रहे है सिंह सर
👉यस कान्टीन्यू: पंकज सर
👉Hn सिंह सुरु से कहानी बता रहे कि कैसे शिक्षा मित्र अप्पोइन्ट हुए।
👉पैरा 20 पेज 120 देखिए सब कुछ लिखा है आप बेसिर पैर की बहस से बचें :- पंकज सर ।
👉जज से Hn सिंह की तीखी बहस बोले ये सब हो चुका है फिर वही बात, क्यों कर रहे समय बर्बाद कर रहे हैं कोर्ट का।
👉क्लाज N सेक्शन 2 में ज़रकर द्वारा संचालित विद्यालय और उनके नियमो के संदर्भ में कोर्ट को अवगत करा रहे हैं :- hn सिंह सर ।
👉25 बार पैरा 25 सुन चुके हैं अपैक्स कोर्ट के डायरेक्शन हमें ज्ञात हैं,कृपया कुछ नया बताएं :- पंकज सर ।
👉सीधे पॉइंट पर बहस करे-पंकज सर
👉कोर्ट बोल रही है कि इवरी थिंग इस कॉमपलिटेड, एच एन सिंह कोर्ट के समय का ध्यान रखिए, पैरा 24 देखिए, यह सब कुछ हो चुका है, आप मुद्दे की बात करिए
👉फिर जज साहब बोले रिपीट मत करो पॉइंट पर बहस करें जो नया हो
👉रिलेक्ससन इन मिनमम क्वालिफेकशन
👉 एड दिस पावर गवरमेंट रेगुलराइजेशन
👉एड फुल बेच क्वैश दिस सर्विस
👉पंकज सर ने कहा कि हम केवल 7 जनवरी के पत्र पर argu चाहते हैं सिंह साब
👉 बी वांट आन 7जनवरी लेटर मि०सिंह: पंकज
👉आपके द्वारा उठाई गई सारी बातें पूर्व में नोटेड हैं कुछ further एक्स्ट्रा हो तो कोर्ट को अवगत कराएं या लिखित दाखिल करें :-पंकज सर
👉डायेरेक्ट कम आन 7 जनवरी लेटर
👉पुरानी सरकार शिक्षा मित्र को योग्य मानती थी नई सरकार नहीं मानती: HN सिंह साहब ।
👉6 जनवरी को परीक्षा हुई थी 7 को GO जारी हुआ ।आर्टिकल 162,166 के अनुसार किसी कैबिनेट या विशेष कमेटी को जारी करना चाहिए था ।
👉23 वें संसोधन की बात कर रहे हैं जिसको उपेन्द्र मिश्रा पहले ही बहुत अच्छे ढंग से परिभाषित कर चुके हैं, कोर्ट 7 जनवरी के जिओ पर सुनना चाहता है।
👉: एडवोकेट जनरल ने कहा नम्बर आफ हाई नम्बर
👉ए टी आर ई 60%मार्क्स
👉 पावर आफ एकडमिक अथार्टी
👉 यह लागू नही होगा।
👉 23अमेडमेट परीक्षा के बाद लगाया गया, क्योंकि परीक्षा हो चुका है
👉 कोई कट आफ या पासिंगमार्क
👉 नाट इक्सेस
👉 68500मिननमम 40/45%, मिनमम पासिंगमार्क 👉दैट टाईम बीएड नाट एलाऊ
👉द बोर्ड राईट ए लेटर टू स्टेट गवर्नमेंट, रुल बीकूम बिजनेस
👉 इन्टर हाईस्कूल मे33%
👉 बिहान्ड द फिक्सिंग मार्क
👉 मिनमम को परिभाषित कर रहे है
👉जितनी बार करेगे उतनी बार करेगे
👉 मिनमम क्वालिफेकशन इज टाईम टूटाईम
👉: वन डे लेटर सेन्ड अदर डे डिसाइड
👉 मिनमम क्वालिफेकशन इज टाईम टूटाईम
👉 वन डे लेटर सेन्ड अदर डे डिसाइड
👉 जितनी बार करेगे उतनी बार करेगे
👉 शार्ट नोट दे रहे है: जज साहब
👉6 जनवरी को परीक्षा हुई थी 7 को GO जारी हुआ ।आर्टिकल 162,166 के अनुसार किसी कैबिनेट या विशेष कमेटी को जारी करना चाहिए था ।
👉अपैक्स कोर्ट के निर्देशन में हो रही दोनों भर्तियाँ इसलिए अलग अलग कटऑफ दोनों के लिए जस्टीफ़ाइड नहीं :- HN सिंह सर
👉रूल 2x
कहता हम मार्क्स सेट करेंगे लेकिन 60 65 शिक्षा मित्र को बाहर करने के लिए लगाया- H.N Singh
👉HN सिंह सर द्वारा 3पन्ने का शार्टनोट as a कंपायलेशन दाखिल किया जिसमें SM और बाकी अभ्यर्थियों के अंको का comparison दिखाया गया है
👉कुछ जजमेंट दिए जज साहब को - hn सर ने
👉60/65 परसेंट मिनिमम नही एक्सीलेंट है,मिनिमम मतलब 50 के नीचे: HN सिंह
👉60%-65% पासिंग मार्क मिनिमम नही है यह
एक्सिलेंस है।--एच एन सिंह
मिनिमम 30%-33% या 40%,45% होता है।
👉3 फ़ाइल में कुछ महत्वपूर्ण जजमेंट न्यायालय को HN सिंह सर ने रिसीव कराया ।✍️
👉एक कॉपी btc/बीएड पक्ष को भी जजमेंट्स की उपलब्ध कराई गई ।
👉शिक्षामित्रों को 25 भारांक न मिले इसलिए सरकार ने 60 65% लगाया- HN सिंह
👉👉HN सिंह ना बताया कि 90-97 से सिर्फ शिक्षामित्रों को समस्या नही बीटीसी वालों को भी है । अवैध पासिंग के चलते बहुत से बीटीसी हई एकेडमिक होते हुए भी भर्ती से बाहर हो रहे । रिजवान के याचियों के कुछ नामों का पेज दिखाया जिसमें पासिंग पीडित बीटीसी याचीगण भी हैं
👉 गवर्नर की पॉवर पर स्टेट रूल मेकिंग के आर्टिकल 166, 162 पर चर्चा
👉 फिक्सिंग हायर मार्क पर राज्य सरकार पर कोई कमेटी या इक्सरसाईज नहीं हुआ
👉मैं केवल इतना कहना चाहता हूँ... सेक्रेटरी को रूल बिजनेस का पॉवर नही है।HN
👉हम सभी पैरा कंसीडर कर लेंगे आप कोई बिंदु नया हो तो जोड़ दें अन्यथा अपना फाइनल सबमिशन देकर अगले अधिवक्ता को समय दें ।
👉H.N सिंह साहब की बहस खत्म रिटेन सबमिट
कल की तारीख संभवत मिश्रा जी-डॉ साहब या परिहार जी करेंगे बहस
👉एच एन सिंह की बहस पूर्ण, रिटेन सबमिशन जमा
👉अगली तारीख:- 26 फरवरी।
👉परिहार सर कल बहस करेगे।
👉next date-tommarow
👉कल परिहार और lp मिश्रा में कोई एक करेंगे बहस
👉 बीएड केस दोबारा कटऑफ मामले में टैग करने की अपील कोर्ट द्वारा नामंजूर । कल की डेट निर्धारित ।