Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट: कटऑफ मामले पर सुनवाई की पल पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट: कटऑफ मामले पर सुनवाई की पल पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश


69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट लाइव अपडेट: कटऑफ मामले पर सुनवाई की पल पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश , क्योंकि सभी अपडेट इसी पोस्ट में नीचे दी जाएंगी।
केस विवरण:- court no-1 
Case no. 156/2019
No-2
👉 आज एडिशनल नंबर 02 पर सुना जाएगा केस।
👉पासिंग मार्क्स मामले में सुनवाई आज शिक्षामित्र पक्ष करेगा शुरुआत...
👉आज सम्भवतः लंच के पहले नंबर आ सकता है अभी फ्रेश केस सुने जा रहे हैं।
👉केस नम्बर 16 गतिमान है थोड़ी देर में अवसर अपेक्षित है अपने केस के लिए ।
👉शिक्षामित्र टीम आज रिटेन सबमिशन लेकर तो आयीं हैं । दाखिल करता है या नहीं आज अभी इस पर संशय । दाखिल होने पर सूचित किया जाएगा ।
👉एडिशनल की सुनवाई शुरू
👉केस टेक अप हुआ कोर्ट ने कहा 2.15 से सुनवाई होगी डा एल पी मिश्रा साहब व उपेन्द्र मिश्रा साहब ने केस को जल्द निस्तारित की मांग कोर्ट द्वारा की लेकिन कोर्ट ने 2.15 से फिक्स कर दिया।आज कोर्ट ने फिर डा साहब से कहा आप कैसे आपको अन्त मे करना है।अब अपने केस की सुनवाई 2.15 से होगी।
👉लन्च बाद 2:15 से रहेगा केस जारी । इंतजार करें जुड़े रहें कुछ समय और शेष💐
👉उपेंद्र मिश्रा सर ने डायस सम्भाला ।केस प्रारंभ ।
👉69000 सुनवाई शुरू :उपेन्द्र नाथ मिश्रा डाइस पर 
बीटीसी टीम अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट रूम में मौजूद
👉मिश्रा सर ने कॉम्पायलेशन पेश किया याचिका संख्या 207 पर । कुछ ऑर्डर और बिंदुओं को रेखांकित किया है उन्होंने जज साहब को अवगत कराया ।
👉आप रिपीट नहीं करेंगे मिश्रा जी बाकी आप बात रखिये समस्या नहीं कोर्ट को ;- पंकज सर 
👉किसी भी रीट pretition पर बहस करने को जज साहब ने मना किया 1972 RTE एक्ट की बात कर रहे हैं
👉पेज 12 बेसिक एक्ट 1992 रूल 19 रेट्रोस्पेक्टिव रूल विशेष परिस्थितियों में ही अनुमन्य होते हैं । यहां एक से अधिक बार भूतलक्षी संशोधन किया गया है :- मिश्रा जी ।
👉20 साल में 1 लाख 72000 शिक्षामित्रों ने गांव गांव में शिक्षा की अलख जगाई थी जबतक NCTE ने नियमो में बदलाव नहीं किया :- मिश्रा जी
👉जोरदार बहस जारी
👉पेज 46 पैरा 1 NCTE ने मिनिमम क्वालिफिकेशन की बात की है तब तक केवल टेट पास करना था,
पेज 48 पर ब्रिज कोर्स का जिक्र है:- मिश्रा जी
👉ऐजी सर के ब्रीफिंग काउन्सिल अभिनव त्रिवेदी और चंद्रा सर की जूनियर मेंहा मैडम कोर्ट रूम में मौजूद। शिक्षा मित्र का इतिहास बता रहे हैं जो कि बेमतलब की है। समय १ घंटा से ज़्यादा नहीं देने के मूड में जज
👉2014 तक विशिष्ट बीटीसी करना पड़ता था बीएड अभ्यर्थियों को । पिछले 40 सालों में केवल 5 साल ही बीएड allow रहा है । 
👉शिक्षामित्र के पास डिग्री नहीं थी इसलिए उनको DBTC कराया गया ।:- मिश्राजी
👉उपेन्द्र मिश्रा की धारदार बहस से कोर्ट में सन्नाटा, जज बहुत ही गमबीरता से एक एक बिंदु नोट करते हुए, बहुत ही गजब की तैयारी के साथ आए हैं आज un मिश्रा।
कोर्ट सहमति प्रदान कर रही।
👉एन सी टी ई का हवाला दे कर नियुक्ति और न्यूनतम योग्यता को कोर्ट को समझाते हुए-मिश्रा जी
👉सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ टीईटी करा के भर्ती करने का आदेश दिया था...न कि कोई शिक्षक भर्ती करा के-मिश्रा जी
👉बीएड एक्सटेंशन बेसिक पर प्राथमिक में लागू था...न्यूनतम अहर्ता में जोड़कर 2010, 2011, 2014 की शर्तों का उल्लंघन किया गया है।
👉ATRE परीक्षा पहली बार उत्तर प्रदेश में लगाई गई । सरकार द्वारा ऐसा नया नया प्रयोग ही सरकार की मंशा को संदिग्ध दिखाता है :- मिश्राजी