69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट बहराइच शिक्षामित्र टीम की कलम से
69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट बहराइच शिक्षामित्र टीम की कलम से
69000 शिक्षक भर्ती मे सम्मिलित सभी शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम।
कोर्ट अपडेट-06.02.2020
साथियो
69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मार्क केस अपने निर्धारित समय से 17 मिनट लेट 2 बजकर 33 मिनट पर प्रारम्भ हुआ ।विपक्षी अधिवक्ता प्रशांत चन्द्रा जी अपनी बहस को आगे बढा़ते हुये इलाहाबाद के एक आर्डर हर्ष कुमार से अपनी बहस प्रारम्भ किया ।इसके बाद आज की उनकी बहस ज्यादा समय तक बीएड बचाओ हेतु रही ।उन्होने एन सी टी ई एक्ट पर अपनी बहस करते हुये राज्यसरकार को टाइम टू टाइम पासिंग मार्क निर्धारण करने का अधिकार है ।इन सब बहस पर कोर्ट का कोई प्रभाव नही दिखा ।इसके बाद आनन्द यादव केस सुप्रीम कोर्ट तथा कुल भूषण मिश्रा का आर्डर पढा़ ।प्रशांत चन्द्रा ने एटीआर ई 2018 व 2019 के विज्ञापन को आनन्द यादव आदेश से जोड़ते हुये पढा़ जिसपर कोर्ट का कमेंट *2018 मे बीएड नही शामिल था 2019 मे कैसे* जिसका जबाब प्रशांत चन्द्रा द्वारा नही दिया जा सका।इसके बाद जेपीएस ई झारखण्ड के आर्डर को इस भर्ती का आधार बताते हुये उन्होने अपनी बहस की प्रशांत चन्द्रा की बहस 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त हुयी ।इनकी आज की बहस कंही भी पासिंग मार्क मुद्दे से रिलेटेड नही रही।इनकी बहस समाप्त होने के बाद विपक्षी अधिवक्ता अनिल तिवारी ने 3 बजकर 57 मिनट से अपनी बहस प्रारम्भ की जिनको कोर्ट कमेंट किया था की रिपीट बहस नही होगी तिवारी जी रुल से अपनी बहस प्रारम्भ की तथा मिनिमम मैक्सीमम को डिफाइन किया तथा उनकी बहस चल ही रही थी कि कोर्ट का समय पूरा हुआ जिस पर तिवारी जी 15 मिनट का समय अपनी बहस समाप्त करने हेतु कोर्ट से निवेदन कर रहे थे परन्तु कोर्ट ने केस को कांटिन्यू करते हुये 07.02.2020 को बेंच सेक्रेटरी को लिस्टेड करने का निर्देश दिया और समय 4.15 पर कोर्ट उठ गयी।
मित्रो
आज की विपक्ष की पूरी बहस सिंगल बेंच मे डा एल पी मिश्रा द्वारा किये गये आर्गुमेंट तथा चौहान साहब द्वारा लिखे गये आर्गुमेंट के जबाब के इर्द गिर्द ही रही परन्तु विपक्षी कामयाब होते नही दिखे।
बहस समाप्त होने के बाद हम लोग अपने विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब से मिले उन्होने कहा आप लोग परेशान न हो जो सिंगल जज ने लिखा है उसमे कुछ भी संशोधन नही होगा।मेरी बारी का इन्तजार करे।
कोर्ट का मूड केस निस्तारित करने की तरफ अग्रसर है।
हम लोगो को डा साहब ने 8.30 पर चैम्बर बुलाया है।
आप सभी साथियो से निवेदन है कि टीम बहराइच लक्ष्य की तरफ पूर्ण रुप से अग्रसर है आप सभी भी लक्ष्य हेतु अग्रसर रहे।
धन्यवाद
आपका
राम शरण मौर्य
बलराम बाजपेयी
संजय मिश्रा
टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथीगण।
सम्पर्क नंबर-6307937294
Post a Comment