बेसिक शिक्षकों की अटकी भर्ती साल भर से अधिक रही अखरती, बेसिक स्कूल करते रहे नए अध्यापकों का इंतजार
बेसिक शिक्षकों की अटकी भर्ती साल भर से अधिक रही अखरती, बेसिक स्कूल करते रहे नए अध्यापकों का इंतजार
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को पूरे वर्ष नए शिक्षकों का इंतज़ार बना रहा। सरकार के दाबे के बाद भो
परिषदीय विद्यालयों के लिए पूर्व में घोषित 69 हजार शिक्षक भर्ती पर बना गतिरोध एक साल से अधिक बीतने पर भी दूर नहीं हो सका। अभी भी कोर्ट में डेट पर डेट का चल रही है. पिछली 18 फरवरी को हुई सुनवाई पर कोर्ट बिना किसी नतीजे कोर्ट बिना कुछ कहे उठ गई.अब सुनवाई के लिए 25 तारीख लगी है.अभी शिक्षामित्रों के पक्ष को सुना जा रहा है. उसके बाद ही कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचेगी.
परिषदीय विद्यालयों के लिए पूर्व में घोषित 69 हजार शिक्षक भर्ती पर बना गतिरोध एक साल से अधिक बीतने पर भी दूर नहीं हो सका। अभी भी कोर्ट में डेट पर डेट का चल रही है. पिछली 18 फरवरी को हुई सुनवाई पर कोर्ट बिना किसी नतीजे कोर्ट बिना कुछ कहे उठ गई.अब सुनवाई के लिए 25 तारीख लगी है.अभी शिक्षामित्रों के पक्ष को सुना जा रहा है. उसके बाद ही कोर्ट किसी नतीजे पर पहुंचेगी.
Post a Comment