शिक्षामित्र अपने पक्ष में डिप्टी सीएम कमेटी की रिपोर्ट लागू कराने को करेंगे यह काम
शिक्षामित्र अपने पक्ष में डिप्टी सीएम कमेटी की रिपोर्ट लागू कराने को करेंगे यह काम
अपने पक्ष में डिप्टी सीएम कमेटी की रिपोर्ट लागू कराने को प्रदेश के शिक्षामित्र करेंगे यह काम
लखनऊ। उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के सभी प्रांतीय, मंडलीय, जनपदीय व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों और सक्रिय शिक्षामित्र 1 मार्च 2020 से 4 मार्च 2020 तक अपने-अपने जिले के मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों व BJP के जिला अध्यक्ष के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे और उनसे शीघ्र शिक्षामित्रों के समस्याओं के निस्तारण हेतु अनुरोध के साथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के नेतृत्व में गठित कमेटी की रिपोर्ट लागू करने का ज्ञापन सौंपेंगे।
उ0 प्र0 शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि यह कार्य संपूर्ण होने के बाद पुनः प्रांतीय कमेटी की बैठक होगी और पूरी रिपोर्ट के साथ एक बार संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री जी से मिलने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान हो, शिक्षा मित्रों का जीवन बेहतर हो इसके लिए प्रयास जारी है।
साथ ही अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षामित्रों का भविष्य जिस तरीके से सुरक्षित और संरक्षित हो, इस दिशा में हम सभी को मिलकर वही काम करना चाहिए। उन्होंने इस मिशन में सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी से जुटने का आह्वान किया है।
Post a Comment