UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई 18 फरवरी को उसी पर रहेगी सबकी नजर Cause list जारी-
UPTET 2019 विवादित प्रश्नों पर सुनवाई 18 फरवरी को उसी पर रहेगी सबकी नजर Cause list जारी-
जय हिन्द साथियो ,
जय श्री राम,
बंदेमातरम,
भारत माता की जय
मैं बंटी पाण्डेय आप सभी लोगो को अवगत कराना चाहता हूँ, 10 विवादित प्रश्नों को लेकर केस no 3659/2020 जो शैलेश कुमार & नायाब रिज़वी & others के नाम से है जिसकी सुनवाई 18 फ़रवरी को कोर्ट नंबर 23 में क्रम संख्या 14 पर होगी उसी पर सबकी उम्मीद टिकी हुई है। अब जस्टिस राजेश सिंह चौहान की बेंच पर सुनवाई होगी।18 फरवरी को हम लोगो के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र जी का जलबा कोर्ट में देखने को मिलेगा।18 फरवरी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आपको बताना चाहूंगा जज साहब 2 अंक कॉमन देने की चर्चा कर चुके है। जिसके दो विकल्प pnp ने सही माने है। वो ये प्रश्न है।
1- अशनि शब्द है?
नपुंसक लिंग
स्त्रीलिंग
पुल्लिंग
उपयुक्त सभी
2- भारत मे थारू जनजाति कहाँ निवास करती है?
उत्तराखंड
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र में
थार मरुस्थल में
झारखंड में
इन दो प्रश्न पर कॉमन नंबर शत प्रतिशत मिलेगा।
मित्रो मेरी पूरी कोशिश रहेगी
बाकी जो ग़लत प्रश्न है जिनके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं, एवम कोर्ट में स्वीकारा भी गया है।उनमे ज्यादा से ज्यादा नंबर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जिसके साक्ष्य हम लोगो ने मान्यता प्राप्त किताबो से लगाये है उसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है।
बड़ा सवाल याची को लेकर है याची बने या न बने । जज साहब के फाइनल जजमेंट के बाद ही पता चलेगा।ज्यादा उम्मीद याची लाभ मिलने की हो गयी है।
आपको बता दूं टेट 2019 में जो दूसरी फ़ाइल हुई है जिसका केस नंबर 3594/2020 है। इसके अधिवक्ता अवधेश शुक्ला जी और प्रमोद पटेल जी है
सुनवाई 26 फरवरी लगी हुई है । मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी मित्रों जो भी केस की पहले सुनवाई हो उसमे लगकर अपने सभी भाइयो एवम बहनो को जीत दिला सकूँ।
#आपके_संघर्ष_का_साथी
Bunty Pandey ✍️✍️✍️
Post a Comment