कैबिनेट के फैसले:- उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल तक सभी स्कूल व कालेज बंद, प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई
कैबिनेट के फैसले:- उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल तक सभी स्कूल व कालेज बंद, प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई
*ब्रेकिंग न्यूज़ :- लोकभवन में बैठक बाद सरकार ने निर्णय लिया सभी प्रतियोगी परीक्षाएं,स्कूल,कॉलेज 2 अप्रैल तक स्थगित और बंद किये गए, बी ई ओ परीक्षा स्थगित होने का आदेश कुछ देर में।
उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल तक सभी स्कूल व कालेज बंद
यूपी में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।आज सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी हुआ है।
यूपी के ताजमहल समेत देश के सभी स्मारक व संग्रहालय 31 मार्च तक पूर्णतया बंद कर दिए गए हैं।
देश के केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा- सभी संबंधित अधिकारी तत्परता और सावधानी बरतें।
इसके अलावा कैबिनेट नहीं है प्रमुख फैसले लिए
2 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे- सरकार
प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई
राहत,बचाव का अभियान तेज करेंगे-सरकार
धार्मिक गुरूओं से सरकार ने अपील की
मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारे में भीड़ ना हो-सरकार
इस अभियान में सभी लोग साथ दें- सरकार
कैबिनेट में कुल 5 प्रस्ताव पास हुए-सरकार
गरीबों की रोजी,रोटी सुनिश्चित करेंगे-सरकार
सीएम ने खाते में पैसे देने की मंशा जताई
निजी क्षेत्र के लोग घर से काम करें- सरकार
कोरोना पीड़ितों का मुफ्त में इलाज होगा
पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे-सरकार
तहसील दिवस,जनता दर्शन भी बंद- सरकार
प्रदेश में दूसरे स्तर पर कोरोना का असर
दलितों,गरीबों की मदद के लिए बनी कमेटी
वित्त मंत्री,कृषि मंत्री,श्रम मंत्री की कमेटी
रोज कमाने खाने वालों को दिक्कत नहीं होगी
3 दिन में कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी
कुछ धनराशि खाते में RTGS करेंगे- सरकार
'कोरोना पीड़ित सरकारी कर्मचारी को सैलरी देंगे'
सिनेमा हॉल,मॉल,जिम 2 अप्रैल तक बंद
फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन
जमीन हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव पास
गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान लैब-सरकार
लैब को क्लाब B से क्लास A करेंगे - सरकार
तानाजी फिल्म टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव पास
खनिज नियमावली 2020 संशोधन प्रस्ताव पास.
Post a Comment