69000 शिक्षक भर्ती उप्र आदेश सुरक्षित रिटेन जजमेंट पर महत्वपूर्ण ✍️रवि पाण्डेय की कलम से....07 मार्च
#69000_शिक्षक_भर्ती_उ_प्र
#आदेश_सुरक्षित_रिटेन_जजमेंट
✍️ #रवि_पाण्डेय_की_कलम_से....
उ प्र की सबसे चर्चित भर्ती 69000 शिक्षक भर्ती में तमाम उहापोह, तारीख पे तारीख के अटकलों के बाजार के उठते मुद्दों के बीच मे अतोगत्वा आदेश #03_मार्च को आदेश सुरक्षित कर लिया गया।
आदेश सुरक्षित होने के बाद माननीय कोर्ट द्वारा 2 दिन तक तमाम टीमो द्वारा पक्षकारों द्वारा #रिटेन_सब्मिशन फाइलिंग हेतु समय निश्चित किया गया था या ये कह लीजिए माननीय कोर्ट ने नरमी बरती वो पूर्णतः माननीय न्यायालय का विवेकाधिकार है कि वह आपको टाइम दे या न दे।
----------★-----------★------®----★------------★------------
⛔ #रिटेन_सब्मिशन⛔
आदेश सुरक्षित होने के क्रम में तीन सब्मिशन होने थे।
1️⃣ मुख्य याचिका 156/2019
(सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी)
2️⃣ सम्बद्ध याचिका #कालिया_सर का सब्मिशन
3️⃣ #अनौपचारिक_मुख्य_याचिका_सरकार का साबमिशन
----------★-----------★------®----★------------★------------
⚠️ #रिटेन_सब्मिशन_क्या_होता_है????
किसी भी अधिवक्ता द्वारा अपने किए गए ओरल आर्गुमेंट जो कि कम समय मे किया गया हो और उसके द्वारा विस्तृत बात माननीय न्यायालय के समक्ष रखने की प्रक्रिया रिटेन सब्मिशन कहलाती है।
☣️ #रिटेन_सब्मिशन का महत्वपूर्ण आधार होता है आदेश लिखवाने में क्योंकि हूबहू बाते कंसीडर की जाती है।
----------★-----------★------®----★------------★------------
⚠️ #रिटेन_कौन_दाखिल_कर_सकता_है।।
रिटेन साबमिशन अपने बातों को लिखिति रूप में कोर्ट के समक्ष रखने की प्रक्रिया है।
#मुख्य_सीनियर_अधिवक्ता यदि याचिका पर खड़ा होता है तो उसके जूनियर द्वारा दाखिल रिटेन उसका न हो के उसके रिफरेन्स पर सीनियर अधिवक्ता का होता है।
✍️ 🔭 #अनिल_तिवारी सर के रेफरेंस से दो रिटेन माननीय न्यायालय में सबमिट हुआ है। क्या यह कामगार है या नही????
⛔ एक अधिवक्ता को एक से अधिक रिटेन फाइल करने का अधिकार होता है। वह सारे रिटेन एक नियत समय सीमा ले अंतर्गत कंसीडर किये जाते है।
----------★-----------★------®----★------------★------------
केस से संबंधित समस्त औपचारिकता पूरी हो चुकी है। मतलब कानूनी रूप से 69k भर्ती पूर्णतः अपने अंतिम पॉयदान पर है।
⛔ कुछ दिन से लोग मानो #फेसबुक पर #सांसद और #विधायक बन रहे है।
⛔ फेसबुक व्हाट्सएप यूट्यूब पर पर लोग खुद को एक दूसरे के गुनाहों का जज बन रहे है।
⛔ फिर से कह रहा हु आप सिर्फ इसीलिए वहा हो लाखो लोग आप पर विश्वास किये है।
⛔ व्यतिगत आक्षेप से बीटीसी की छवि खराब न करे। बेहतर होगा नौकरी के लिए लड़े।
⚠️☣️ मैं किसी का नाम नही लिख रहा लेकिन समझने वाले खुद की कमी दूर कर ले....बेहतर होगा।
एक मर्यादा की लकीर होती है उसका लिहाज करिए ।आपसे लाख गुना अच्छे और बुरे लोग है यहाँ पर तो कृपया भर्ती पर ध्यान दे और भर्ती हो जाने दो।
भर्ती होने के बाद नेता लोग किसी प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में ABCD, क ख ग पढ़ाते नजर आएंगे।
वहाँ सांसद विधायक बन लेना भाई लोग।
Post a Comment