69000 शिक्षक भर्ती पर बीटीसी लीगल टीम की पोस्ट
69000 शिक्षक भर्ती पर बीटीसी लीगल टीम की पोस्टआर्डर रिजर्व होने के बाद, विगत कुछ दिनों से टीम की तरफ से कोई पोस्ट नही आई। इस संदर्भ काफी लोगो के फ़ोन और सन्देश आये और कुछ साथी बहुत ही परेशान हैं।
🔊 जैसा कि आप सब अवगत हैं कि आर्डर विगत 3 मार्च को रिजर्व हो चुका है और 5 मार्च तक सभी सीनियर अधिवक्ताओं का अकाट्य और जोरदार लिखित सबमिशन भी जमा करा दिया गया था। 🎯
🔊 अपनी टीम द्वारा फाइल स्पेशल अपील :- 156/2019 एवं इससे टैग सभी अपीलों पर पारित होने वाले आदेश का इंतजार उत्तर प्रदेश सरकार सहित, 4 लाख 10 हजार अभ्यर्थियों के परिवारों को है। 🙏
🔊 आप सभी साथियों का एक प्रश्न है कि आर्डर कब तक आएगा❓
👉🏻 इस संदर्भ में अवगत कराना चाहता हूं कि यह सब चीजें बहुत ही #गुप्त रहती हैं और आर्डर आने के 2 से 3 दिन पहले ही सबको इसकी सूचना प्राप्त होती है। किसी को कोई जानकारी नहीं है कि ऑर्डर कब आएगा, बस सब अपने-अपने नजरिये और अपने अनुमान के आधार पर बताते हैं। इस पर मेरा इतना सुझाव है कि जब आप 14 माह सुनवाई का इंतजार किये हैं तो निवेदन है #धैर्य_और_संयम कुछ दिन और बनाये रखें। 😊🙏
🔊 स्पेशल अपील 156/2019 पर सीनियर #अनिल_तिवारी_सर, स्पेशल अपील 157/2019 पर मोस्ट सीनियर #S_K_कालिया_सर, इसके साथ #अमरेंद्रनाथ_त्रिपाठी_सर और मुख्य स्तम्भकार #दुर्गा_प्रसाद_शुक्ला_सर द्वारा कोर्ट में जज साहब के सम्मुख प्रत्येक बिन्दुओं को मजबूती से रखा गया है। साथ ही हमारी टीम ने पैरवी में अपना 100% योगदान दिया है। ✊
उपरोक्त आधार पर हम सभी इसी उम्मीद में हैं कि न्यायालय हमारे पक्ष में फैसला सुनाए और अतिशीघ्र हम सब नियुक्ति पत्र पाकर अपने-अपने विद्यालय में पँहुचें।✌️✌️
🔊 आर्डर किसके पक्ष में आएगा ❓
इस बारे में कहना चाहता हूँ कि आर्डर किसके पक्ष में है, यह चीज आर्डर आने से पहले जज साहब के अलावा किसी को नही पता है। इसलिए बेवजह के मानसिक तनाव से दूर रहें। 🤗
🔊 मा. मुख्यमंत्री महोदय या किसी मंत्री जी के बयान को सुनकर #अति_उत्साह में न आयें, बल्कि संयमित रहें, क्योंकि नेताओं के बयान का इतना ही महत्व होता तो हम सब 15 फरवरी, 2019 को ही #नियुक्ति_पत्र पा चुके होते। 🌝
🔊 हमारी टीम #न्यायालय में लगातार #अधिवक्ताओं_के_सम्पर्क में हैं और कोई भी नई सूचना या जानकारी होती है, तो आप सभी से साझा की जाएगी। साथ ही आर्डर आने के बाद की आगे की रणनीति पर भी काम चल रहा है जिसके बारे में ससमय आप सभी को सूचित किया जाएगा। ✊
🔊 अपने ईष्ट देव से प्रार्थना करें कि न्यायालय से हमारी जीत के दरवाजे खुलें और जल्द ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चे उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करें। वर्तमान समय में फैल रहे #कोरोना_वायरस से बचाव करें और अधिकतम समय घर पर बिताएं। भर्ती के सम्बंध में हम और आप अभी बस इंतजार ही कर सकते हैं, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। अतः आर्डर आने तक स्वस्थ रहें और मस्त रहें।
Post a Comment