Header Ads

Bhadohi: प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने अपने पैसों से 10 टेबलेट खरीदकर शुरू किया पहला डिजिटल स्कूल

Bhadohi: प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने अपने पैसों से 10 टेबलेट खरीदकर शुरू किया पहला डिजिटल स्कूल

डिजिटल स्कूल
बच्‍चों की बेहतर शिक्षा (Education) के लिए प्रधानाचार्य अरविंद पाल (Arvind Pal) ने 2015 में अपने खर्च पर स्‍कूल में प्रोजेक्‍टर (Projector) लगवाया था. इतना ही नहीं, 2016 में उन्होंने कंप्यूटर क्लास (Computer Class) की शुरुआत की थी.
सरकारी स्कूलों की शिक्षा पद्धति (Education System) को लेकर तमाम सवाल खड़े होते रहते हैं, लेकिन कुछ शिक्षक (Teachers) ऐसे भी हैं जो अपनी मेहनत के बलबूते बच्चों को कुछ अलग तरह से शिक्षा प्रदान कराते हैं. ऐसा ही एक अलग प्रयास भदोही (Bhadohi) जनपद के प्राथमिक विद्यालय चितईपुर (Chitaipur) में तैनात शिक्षक अरविंद पाल (Arvind Pal) ने किया हैं. उन्होंने अपने वेतन से 10 टेबलेट (Tablets) खरीदकर गांव के स्कूल में छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा (Digital Education) से जोड़ा है. शिक्षक अरविंद पाल के इन्‍हीं प्रयासों के चलते भदोही में बिना किसी सरकारी मदद के पहला डिजिटल स्‍कूल (Digital School) अब शुरू हो चुका है.