Header Ads

14 तक अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव रहा तो यूपी में बढ़ाई जा सकती है लॉकडाउन की अवधि: अपर मुख्य सचिव गृह, देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस यह वीडियो

14 तक अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव रहा तो यूपी में बढ़ाई जा सकती है लॉकडाउन की अवधि: अपर मुख्य सचिव गृह, देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस यह वीडियो

कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता...
अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से तबलीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो रही है उससे प्रदेश में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है. अगर ऐसा ही रहा तो 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलना संभव नहीं होगा.

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे में 27 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हालात संवेदनशील हैं। अगर एक भी कोरोना संक्रमित बच जाता है तो पूरे प्रयासों पर पानी फिर जाएगा इसलिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। ये बातें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 305 हो गई है जिसमें से 159 लोग तब्लीगी जमात के हैं। पिछले 24 घंटे में मिले 27 में से 21 तब्लीगी जमात के लोग हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही 14 अन्य जिलों में भी टेस्टिंग शुरू होगी जबकि कई जिलों में कलेक्शन सेंटर बढ़ाए जाएंगे।