कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता...
कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता...
- मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanathजी का माॅडल जिसे सोशल मीडिया पर #योगी_माॅडल कहा जा रहा है, इसके अंतर्गत प्रथम चरण के 401 और द्वितीय चरण के 80 कोरोना पाॅजिटिव केसेज वाले क्षेत्रों को रिंग फेंस करके कार्रवाई की जा रही है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- आगरा में भी जो केसेज आए हैं वे रिंग फेंस के अंदर ही आए हैं। वे पहले से ही ‘क्वारंटाइन’ में थे: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- द्वितीय चरण में 25 अन्य जनपदों में जिलाधिकारियों ने अपने स्तर पर 44 थाना क्षेत्रों में 62 हाॅटस्पाॅट्स चिन्हित किए हैं। इनमें 1,62,664 मकान हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishKजी
- अब तक यहां 80 लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार 481 ऐसे लोग हैं जो कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, इस प्रकार लगभग 80 प्रतिशत से अधिक केसेज इन हाॅटस्पाॅट्स से मिले हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री@AwasthiAwanishKजी
- प्रथम चरण में 15 जनपदों के 97 थाना क्षेत्रों में 146 हाॅटस्पाॅट्स चिन्हित किए गए हैं। 1,71,232 मकान हैं। इन सभी क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर दी गई है व फायर टेंडर से छिड़काव भी किया गया है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- यहां गाड़ियों के चालान भी किए गए हैं। इन क्षेत्रों में कुल 401 कोरोना पाॅजिटिव केसेज हैं। ईसी ऐक्ट में व धारा 188 के अंतर्गत कुल मिलाकर 56 FIR भी की गई हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishKजी
- मुख्यमंत्री जी द्वारा कृषि क्षेत्र में विशेष बल देते हुए किसानों को कहीं कोई कठिनाई न हो इसके लिए एपीसी महोदय और कृषि विभाग के अधिकारियों को को निर्देशित किया गया है:ACS, गृह व सूचना, श्री@AwasthiAwanishK जी
- मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि फार्मर्स प्रोड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन्स या संबंधित प्राइवेट कम्पनीज डोरस्टेप पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर उनसे गेहूं खरीदें, इसमें कहीं कोई समस्या नहीं आनी चाहिए : ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- अवैध शराब के विरुद्ध तीन दिन का एक अभियान चलाया जा रहा है, कल रात को काफी जगहों पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- कानपुर में परसों जो अवैध शराब का मामला सामने आया है उससे जुड़े पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। अवैध शराब के विरुद्ध बहुत सख्ती से कार्रवाई की गई है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- जिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अगर कोई जनपद का व्यक्ति, तहसील स्तर पर ‘क्वारंटाइन’ में हैं तो उसका टेस्ट करवाकर जनपद में उनके घर जाने या ‘होम क्वारंटाइन’ की व्यवस्था और उसकी माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- यदि कुछ अन्य जनपदों के लोग भी हैं तो उनकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व विभाग द्वारा इसके लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- मुख्यमंत्री जी ने एपीसी महोदय को मंडियों की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करने का निर्देश दिया है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि हर जनपद की मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनाज की खरीद-फरोख्त की कार्रवाई की जाए: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- आज मुख्यमंत्री जी ने निर्माण कार्यों के लिए आईआईडीसी महोदय और सभी सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इंवेस्टमेंट के लिए जो कम्पनीज आ रही हैं उनके लिए पहले से निर्धारित विशेष पैकेज सुनिश्चित किया जाए: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- साथ ही राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहूलियतें भी प्रदान की जाएं: ACS, गृह व सूचना, श्री@AwasthiAwanishK जी
- मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanathजी ने अपनी बैठक में टेलीमेडिसिन पर विशेष बल दिया है। उन्होंने अन्य राज्यों के नागरिकों व विदेशी नागरिकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री@AwasthiAwanishK जी
- प्रथम चरण में 15 और द्वितीय चरण में 25 जनपदों में ही अब तक कोरोना के लगभग 480 केसेज पाए गए हैं। डोर-टू-डोर चेक करके कार्रवाई करनी है, अब अगर कोई भी एक व्यक्ति कहीं छूटता है तो जिला प्रशासन व पुलिस पर कार्रवाई तय की जाएगी: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- आज मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने टीम- 11 की बैठक में बहुत सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस को छिपाने वाले और फैलाने वाले, जो भी शेष रह गए हैं उनको चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए: ACS, गृह व सूचना, श्री@AwasthiAwanishK जी
- मुख्यमंत्री जी ने गृह विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को चेतावनी दी जाए कि वे 29, 30 व 31 मार्च के आदेश का पालन सुनिश्चित कराएं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanish जी
- अगर जिलाधिकारियों और एसएसपी ने ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर, धर्मस्थलों आदि में चेकिंग नहीं की है और अगर अब कहीं भी छिपे हुए लोग पाए गए तो उनके विरुद्ध तो कार्रवाई होगी ही साथ ही वहां के जिला प्रशासन के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- मा. जलशक्ति मंत्री श्री @bjpdrmahendra जी की अध्यक्षता में पेयजल आपूर्ति अनवरत बनी रहे, विशेषकर विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र में,
- इसकी संस्तुतियां आनी हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- दिव्यांगजनों के बारे में श्री अनिल राजभर जी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन के हितों की रक्षा के लिए समिति गठित की गई है: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- आज कई समितियों की बैठक शुरू हो गई है। निर्माण समिति की बैठक उपमुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1
- जी की अध्यक्षता में हुई। मा. जल शक्ति मंत्री @bjpdrmahendraजी, नगर विकास मंत्री @GopalJi_Tandon जी की अध्यक्षता में भी बैठकें सम्पन्न हुईं हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- ग्राम्य विकास मंत्री श्री मोती सिंह जी की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन, मा. नगर विकास मंत्री श्री @GopalJi_Tandonजी की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के प्रस्ताव आने हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanathजी द्वारा कल मंत्रिपरिषद की बैठक ली गई जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodiजी के आह्वान ‘जान भी, जहान भी’ की तर्ज पर कई निर्णय लिए गए: ACS, गृह व सूचना,श्री@AwasthiAwanishKजी
- मा. समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री जी की अध्यक्षता में समाज कल्याण की छात्रवृत्ति और पेंशन के विषय पर प्रस्ताव आ रहे हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- मा. स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में सरकारी व निजी अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों में इमरजेंसी सेवाओं को प्रारम्भ करने और टेलीमेडिसिन के जरिए मेडिकल परामर्श दिए जाने के सम्बंध में संस्तुतियां प्राप्त की जानी हैं: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी
- आकस्मिक सेवाएं जारी रहें इसलिए सरकारी व निजी क्षेत्रों के लिए पहले से शासनादेश जारी किया गया है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
- आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच जो जिले मुख्य रूप से कोरोना से प्रभावित हैं वहां की समस्त मेडिकल टीम के सदस्यों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
- ताकि लोगों को बिना किसी समस्या के और मेडिकल टीम के बिना संक्रमित हुए बेहतर इलाज हो सके: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
- ICMR से उत्तर प्रदेश को पूल टेस्टिंग की भी अनुमति मिल गई है, अब हम प्रदेश में पूल टेस्टिंग भी करने जा रहे हैं। इसमें कई सैम्पल्स को एक साथ टेस्ट किया जाता है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी @ShishirGoUP
- इसके अंतर्गत अगर 10 सैम्पल्स को चेक करने पर टेस्ट निगेटिव आते हैं तो माना जाता है कि सभी सैम्पल्स संक्रमण मुक्त हैं और अगर इसमें संक्रमण निकलता है तो इन सैम्पल्स की जांच अलग-अलग करनी पड़ती है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
- इससे स्क्रीनिंग का काम तेज हो जाता है। इसका प्रोटोकाॅल तय हो रहा है, कल से इस पर भी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पूल टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य होगा: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
- आज से हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-5145 के जरिए टेलीकंसल्टेशन की सुविधा आरम्भ कर दी गई है। कई लोगों ने काॅल करके डाॅक्टर्स से कंसल्टेशन भी किया है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP
- सैम्पल टेस्टिंग की संख्या प्रदेश में पहले से काफी बढ़ गई है। प्रतिदिन 2,000 के करीब सैम्पल्स विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं, कल प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,980 सैम्पल्स की टेस्टिंग हुई है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP
- 550 मरीजों में से 47 पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सबसे उत्साहवर्धक समाचार यह है कि पीलीभीत जनपद से 2 केस सामने आए थे जिसके बाद कोई नया केस नहीं आया: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP
- आज पीलीभीत का दूसरा मरीज भी विसंक्रमित होकर डिस्चार्ज हो गया है। प्रथम मरीज, जो एक महिला थीं वह पहले ही विसंक्रमित होकर डिस्चार्ज हो चुकी हैं। अब पीलीभीत जिले में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
- इस समय पीलीभीत पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त है। इसके लिए वहां की मेडिकल टीम और प्रशासनिक टीम को हम लोग साधुवाद देते हैं: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
- अब तक प्रदेश के 41 जिलों से 550 कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। जिलों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@ShishirGoUP
- क्लस्टर कन्टेनमेंट की एक्सरसाइज चल रही है, इसके अंतर्गत हाॅटस्पाॅट डिफाइन करके जहां कोई पॉजिटिव है या जो भी पाॅजिटिव के काॅन्टैक्ट्स में हैं या जिनमें ऐसे कोई लक्षण हैं उनको फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर ट्विटर लिंक पर जाएँ
Post a Comment