69000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने का आंकड़ा पहुंचा 1.22 लाख के पार
69000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने का आंकड़ा पहुंचा 1.22 लाख के पार
प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती के लिए जिलों का विकल्प भरने वालों की तादाद शनिवार को बढ़कर 1.22 लाख पहुंच गई। अब 24 हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन से दूर हैं। इसकी अंतिम तारीख 26 मई की रात्रि 12 बजे तक है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मोबाइल नंबर व प्रमाणपत्र में संशोधन की मांग कर रहे हैं, परिषद के हेल्प लाइन नंबर व ई-मेल आइडी पर संशोधन की मांग हो रही है। परिषद की ओर से गया है कि प्रमाणपत्र में संशोधन का मौका नहीं मिलेगा, जबकि मोबाइल नंबर में संशोधन के लिए शासन के निर्देश का इंतजार है।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने के लिए इन दिनों लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 1,46,060 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन के साथ ही जिले का विकल्प भरवाया जा रहा है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मोबाइल नंबर में संशोधन की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि वह अपना नंबर भूल चुके हैं या फिर पुराना मोबाइल कहीं खो गया है। ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ रही है इसके बिना वेबसाइट नहीं खुल रही है।
Post a Comment