सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई 21 मई को: टीम रिज़वान का सुप्रीम एडवोकेट पैनल तैयार
सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई 21 मई को: टीम रिज़वान का सुप्रीम एडवोकेट पैनल तैयार
सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई 21 मई को: टीम रिज़वान का सुप्रीम एडवोकेट पैनल तैयार*
21 मई 2020 को 69000 शिक्षक भर्ती मामले की अहम सुनवाई वर्चुअल कोर्ट नम्बर-1, मा० जस्टिस यू०यू०ललित की अध्यक्षता वाली वृहद पीठ में सुनिश्चित है। टीम रिज़वान की तरफ से क्रमशः 02 स्पेशल अपीलों (SLP- 6687/2020: SUBEDAR SINGH & ORS. और Diary No.- 11385/2020: RAMAKANT & ORS.) पर सीनियर एडवोकेट्स का पैनल बहस को तैयार है। टीम की तरफ से अब तक 4 स्पेशल अपील दाखिल हो चुकी हैं। टीम की सभी याचिकाओं की
ड्राफ्टिंग, सभी एडवोकेट्स की ब्रीफिंग/कॉन्फ्रेंसिंग यू०पी० बेसिक शिक्षा परिषद के विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता श्री आर०के० सिंह साहब ने सम्पन्न कर दी है।
ड्राफ्टिंग, सभी एडवोकेट्स की ब्रीफिंग/कॉन्फ्रेंसिंग यू०पी० बेसिक शिक्षा परिषद के विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता श्री आर०के० सिंह साहब ने सम्पन्न कर दी है।
*➡️टीम रिज़वान का सुप्रीम पैनल*
*_★1- श्री गोपाल सुब्रमण्यम_*
(सर्विस मामलों में भारतवर्ष के सर्वश्रेष्ठ सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया)
*_★2- श्री दुष्यंत दवे_*
(टॉप सीनियर एडवोकेट एवं वर्तमान अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन)
*_★3- श्री राकेश द्विवेदी_*
(टॉप सीनियर एडवोकेट एकेडमिक विशेषज्ञ)
*_★4- श्री पी०एस० पटवालिया_*
(वर्तमान में धारदार बहस के जाने माने मोस्ट सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व जस्टिस हरियाणा & चंडीगढ़ हाइकोर्ट)
*_★5- श्री वी०शेखर_*
(तेजतर्रार सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व उपाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन)
*_★6- श्री आर०के०सिंह_*
(विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता यू०पी०बेसिक एजुकेशन)
टीम रिज़वान ने पूर्व में अपने आडियो में 4 मोस्ट सीनियर एडवोकेट्स को इंगेज करने की बात कही थी लेकिन सभी की आवश्यकताओं को सर्वोपरि मानते हुए टीम ने एक और अतिरिक्त सीनियर एडवोकेट को इंगेज करने का फैसला लिया। टीम रिज़वान का पूरा पैनल प्रत्येक क्षेत्र/विषय मे महारत हासिल किए है। टीम ने अथक प्रयास से इस पूरे पैनल को तैयार किया है जो विरोधियों के किसी भी मनसूबे को कामयाब नही होने देगा। सभी अधिवक्ताओं ने जीत के प्रति पूर्णतया आस्वस्त किया है। कर्म टीम का धर्म है शेष ईश्वर की मर्ज़ी पर निर्भर करता है।
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*
🔜🎤शेष विस्तार से आडियो में.....
*®टीम रिज़वान अंसारी।।*
Post a Comment