Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती : 90/97 जीत की बधाई

69000 शिक्षक भर्ती : 90/97 जीत की बधाई

 कल की सुनवाई का ऑर्डर अपलोड हो गया है। पीडीएफ आपको संलग्न मिल गयी होगी।नहीं मिली है तो यहां से डाउनलोड कर सकते है- 👉 देखें कोर्ट आर्डर
.
.
2) बाकी याचिकाएं भी इसी केस से टैग्ड हैं ऑर्डर अनुसार भर्ती पर कोई स्टे नहीं है।
.
.
3) शिक्षामित्रो को 69000 भर्ती होते ही निकाला जाना था। उस पर कोर्ट ने उन्हें नोटिस के पेंडिंग होने तक हटाने से मना किया है।
.
.
4) 06.07.2020 तक सरकार को कोर्ट को बताना है कि बेसिक स्कूल्स में कितने शिक्षामित्र कार्यरत हैं और 69000 भर्ती का एग्जाम कितने शिक्षामित्रो ने दिया था।
.
.
5) इसके अतिरिक्त 45% यानी 67 के ऊपर पाने वाले जनरल शिक्षामित्रों की संख्या तथा 40% यानी 60 मार्क्स पाने वाले ओबीसी एससी एसटी शिक्षामित्रों की संख्या उनके नाम और रोल नम्बर सहित कोर्ट को बतानी होगी।
.
.
6) इस लाइन से शिक्षामित्रों के नेता याची लाभ वाली बात चलाएंगे पर जब सरकार ही उनका नाम कोर्ट में देने जा रही ही तो याची बनकर कोई विशेष लाभ नहीं होगा। इसलिए शिक्षामित्र याची जाल में न फंसें आगे उनकी इच्छा।
.
.
7) यहां पर एक बात और है कि कोर्ट ने कार्यरत शिक्षामित्रो को न हटाते हुए बाकी बची हुई पोस्ट को त्वरित रूप से भरने के लिए कहा है। अब यहां पर न्याय विभाग इस बाकि यानी remaining posts का अलग मतलब न निकाल ले इसके लिए लीगल टीम्स को शासन के सम्पर्क में बना रहना होगा।
(बिंदु 7 का संज्ञान लीजिये। 29 जुलाई 2017 आनंद कुमार यादव के आदेश के क्रम में  शिक्षामित्र सहायक अध्यापक के पदों से पहले ही हटा दिए गए थे। अब वो एसएम के पद पर कार्यरत हैं। सहायक अध्यापक के लगभग 92,000 पद रिक्त हैं। इस स्तर पर भर्ती में कोई अड़चन नहीं है।)
.
.
8) 90/97 अटल हो चुकी है। आपके साथ 69000 भर्ती की यात्रा अच्छी रही बहुत मित्र बने कुछ ने हमें शत्रु माना पर कोई नहीं, अब 69000 भर्ती से आज्ञा चाहते हैं। हमारा लक्ष्य पूरा हुआ। सभी का धन्यवाद। जय मेरिट जय हिंद।
.
~AG