69000 शिक्षक भर्ती की कटऑफ का अनुमान लगाना बहुत ही दुविधापूर्ण और मुश्किल कार्य
69000 शिक्षक भर्ती की कटऑफ का अनुमान लगाना बहुत ही दुविधापूर्ण और मुश्किल कार्य
कुछ लोग 69000 शिक्षक भर्ती में अनुमानित कट ऑफ के बारे में लगातार पूछ रहे हैं परन्तु अनुमानित कट ऑफ लगाना बहुत ही दुविधापूर्ण और मुश्किल कार्य है क्योंकि रिजल्ट के समय क्या हुआ था सबको पता है,सबके अनुमान धराशायी हो गयें थें, इसलिए कट ऑफ कितनी जाएगी कोई कुछ नही बता सकता। जो लोग फेल हैं वो भी सोशल मीडिया पर 70,75 गुणांक बतातें हैं और जिनका 75 76 है वो सब मजे लेने के लिए 70,72 तो अभी से अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है। दशमलव के एक एक पॉइंट पर हजारों लोग होंगे और किसी को यह नही पता कि 90-100 पर कितने प्रतिशत उत्तीर्ण हैं और 100-115 पर कितने और ना ही किसी को किसी की अकैडमिक मेरिट पता है इसलिए अंतिम समय तक उम्मीद बनाये रखिये.
लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग सवाल जरूर करेगें जो हम पर विश्वास करतें हैं तो उनके लिए मेरा व्यक्तिगत अनुमान सामान्य=69-70,ओबीसी=67-68
,एस सी=63-64।
परन्तु प्रथम कॉउंसलिंग के बाद बहुत लोग नियुक्ति नही लेंगे तो द्वितीय कॉउंसलिंग में 65,66+ भी अपनी मेहनत से,लड़ कर,संघर्ष करके अपना हक ले सकतें हैं।
धन्यवाद।
अग्रिम शुभकामनाएं।।💐💐
Post a Comment