69000 भर्ती के लिखित परीक्षा के फार्म में गलती तो निरस्त होगा अभ्यर्थन
69000 भर्ती के लिखित परीक्षा के फार्म में गलती तो निरस्त होगा अभ्यर्थन
लिखित परीक्षा के फार्म में गलती तो निरस्त होगा अभ्यर्थन: यदि किसी अभ्यर्थी ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के फार्म में कोई गलत सूचना भरी है तो उसे नौकरी नहीं मिलेगी।
दरअसल आवेदन उसी फार्म के आधार पर लिए जा रहे हैं जिस पर लिखित परीक्षा हुई थी। आवेदन के दौरान उस फार्म में किसी प्रकार के परिवर्तन की अनुमति नहीं मिलेगी। काउंसिलिंग के दौरान मूल दस्तावेजों की जांच के दौरान आवेदन पत्र में दी गई सूचना से कोई कमी या गलती मिलती है तो जिला चयन समिति अभ्यर्थन निरस्त कर देगी।
Post a Comment