Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में रिक्तियों से दोगुने अभ्यर्थी पास, आधे से ज्यादा नहीं बन पाएंगे शिक्षक

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में रिक्तियों से दोगुने अभ्यर्थी पास, आधे से ज्यादा नहीं बन पाएंगे शिक्षक

कोरोना और लॉकडाउन की तमाम निराशाजनक खबरों के बीच मंगलवार को एक सुखद खबरआई। लंबे समय से रुकी 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। इन शिक्षकों की नियुक्ति परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में होनी है।

परीक्षा समिति की बैठक के बाद अधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की गई। पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (यानि कुल तीन-तीन) नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिया गया है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 4,31,466 अभ्यर्थियों में से 4,09,530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1,46,060 (35.66 प्रतिशत) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। सामान्य वर्ग के 36,614, ओबीसी 84,868, एससी 24,308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी परिणाम बुधवार से http://atrexam.upsdc.gov.in/ पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम 13 से 29 मई तक वेबसाइट पर रहेगा। आठ हजार शिक्षामित्र शिक्षक बनने के करीब

भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया रिजल्ट मिलने के तुरंत बाद शुरू कर देगा। कार्यवाहक सचिव विजय शंकर मिश्र ने बताया कि रिजल्ट मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। एनआईसी साफ्टवेयर पर ऑनलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी। बुधवार को परीक्षा नियामक रिजल्ट परिषद को सौंपेगा।