69000 उत्तर कुंजी विवाद पर बोले अभ्यर्थी- नहीं स्वीकार की गईं आपत्तियां
69000 उत्तर कुंजी विवाद पर बोले अभ्यर्थी- नहीं स्वीकार की गईं आपत्तियां
परीक्षा में पुछे गए कई सवालों के जवाब 'आंसर-की' में सही नहीं दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने ए सीरीज में प्रश्न संख्या 12, 47, 48, 54, 60, 71, 76 और 106 को चुनौती दी है। उन्हें आपत्ति है कि आठ मई को अंतिम उत्तरकुंजी जारी की गई, मगर इसमें उनकी आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया गया।
याचीगण का दावा है कि एल आरटी की मान्य पुस्तकों के आधार पर कई प्रश्नों में दो-दो विकल्प सही हैं, जबकि कई प्रश्न आउट ऑफ सेलेबस पर गए। सेलेबस में हिंदी साहित्य शामिल नहीं है, सिर्फ हिंदी व्याकरण है, इसके बावजूद हिंदी साहित्य से भी सवाल पूछ 3 गए हैं। इनके अंक मिलने चाहिए। अधिवक्ता विभू राय ने भी चार प्रश्नों के विकल्पों को लेकर याचिका दाखिल की है। एक मामले में 'अर्जेंसी एप्लीकेशन' स्वीकार है, जिसमें याचिका दाखिल की जाएगी। डी सीरीज और ए सीरीज के प्रश्नों को चुनौती दी गई है, उनमें कई में समानता है, सिर्फ प्रश्नों के क्रमांक अलग-अलग हैं। इनमें अंग्रेजी का प्रश्न भी है।
Post a Comment