69000 शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग हेतु पत्रावली तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश
69000 शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग हेतु पत्रावली तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश
काउन्सिलिंग में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थी निम्न क्रमानुसार अपने समस्त
अभिलखों की छाया प्रति वाली दो-दो पत्रावलियाँ तैयार करें।
1.आवेदन पत्र
2.आवेदन पत्र जो सम्बन्धित जनपद हेतु भरा गया है।
3. रजिस्ट्रेशन
4.बैंक ड्राफ्ट (सचिव,उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद)सामान्य/ओबीसी- 500
,अनु0जाति/जनजाति -200 विकलांग- निशुल्क( ड्राफ्ट के पीछे नाम,पिता
का नाम,श्रेणी रजिस्टेशन नम्बर,मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करे)
5.समस्त शैक्षिक/प्रशिक्षण सम्बन्धी मूल अभिलेख/जाति/निवास/विशेष आरक्षण
सम्बन्धी प्रमाण पत्रों की दिनांक सहित स्वप्रमाणित छायाप्रति जिससे ई-आवेदन में दर्ज
सूचनाओं की पुष्टि की जा सके (समस्त अभिलेख 20-08-18 के पूर्व अनिवार्य)
० हाई स्कूल अंकपत्र व प्रमाणपत्र
० इंटरमीडिएट अंकपत्र प्रमाणपत्र
० स्नातक के समस्त अंकपत्र (वर्षवार) व प्रमाणपत्र डिग्री /प्रोविजनल डिग्री)
बीटीसी/वि बीटीसी/डीएड (विशेष शिक्षा)/बीएलएड,राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा
मान्य प्रारम्भिक शिक्षा में दिवर्षीय डिप्लोमा अंक पत्र व प्रमाणपत्र
० टीईटी/सीटीईटी प्रमाणपत्र
० जाति प्रमाण पत्र(पिता के नाम का)
० निवास प्रमाण पत्र(उ.प्र. में 5 वर्ष से निवास कर रहे हो )
० विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र
4 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
पहचान पत्र की छायाप्रति।
100 रुपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पर फोटोयुक्त शपथ पत्र
एक मात्र जीवित पति या पत्नी होने का शपथपत्र
बैंक ड्राफ्ट की छायाप्रति
Post a Comment