69000 में नियुक्ति के दो वर्ष के भीतर करना होगा ब्रिज कोर्स
69000 में नियुक्ति के दो वर्ष के भीतर करना होगा ब्रिज कोर्स
एनसीटीई ने बीएड वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पढ़ाने के लिए बीएड करने बालों को नौकरी पाने के दो वर्ष के भीतर छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा।
इसके पहले 68500 शिक्षक भर्ती में बीएड वालों की भर्ती नहीं होने से कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया था। एनसीटोई की गाइडलाइन के टीईटी पास बीटीसी एवं बीएड अभ्यर्थी तुरंत मौलिक नियुक्ति पा जाएंगे। इसमें बीटीसी धारकों का बच्चों के लिए प्रशिक्षण पूरा है, जबकि शिक्षक भर्ती में चुने गए बीएड बालों को अगले दो वर्ष के भीतर नौकरी में रहते हुए छह माह का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य है। टीईटी उत्तीर्ण महासंघ के अनुराग सिंह का कहना है कि नियुक्ति के बाद ब्रिज कोर्स करने के निर्णय को नजीर मानते हुए शासन से 72825 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों की नियमानुसार प्रशिक्षण अवधि को सेवा अवधि में जोड़ने को मांग करेंगे।
Post a Comment