69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थी चयन को लेकर बेचैन:- भर्ती परीक्षा व शैक्षिक गुणांक बेहतर तो भर्ती में शिक्षक बनना तय
69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थी चयन को लेकर बेचैन:- भर्ती परीक्षा व शैक्षिक गुणांक बेहतर तो भर्ती में शिक्षक बनना तय
शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थी चयन को लेकर बेचैन:- भर्ती परीक्षा व शैक्षिक गुणांक बेहतर तो 69000 वैकेंसी में शिक्षक बनना तय
प्राइमरी स्कूलों की 69,000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी यह जानने को बेकरार हैं कि आखिर शिक्षक बनाने वाला गुणांक क्या होगा। वजह जो अभ्यर्थी पहले शैक्षिक अंकों को लेकर इतराते थे उन्हें भर्ती की परीक्षा में अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं। वहीं एकेडमिक प्रदर्शन जिनका औसत रहा है उनमें से कई भर्ती में अच्छे अंक पा गये हैं। दोनों तरह के अभ्यर्थी शिक्षक बन सकेंगे वे पूरे मन से नहीं कह पा रहे हैं क्योंकि भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद दोगुने से अधिक है। भर्ती में अभी खूब उलटफेर देखने को मिलेगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवन खेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार ने इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने का ख्वाब संजोने वाले इसे स्पष्ट समझ लें कि भर्ती परीक्षा के अंक व एकेडमिक अंक दोनों का उम्दा होना जरूरी है। यानी हर अभ्यर्थी का अब तक का ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन ही शिक्षक बनेगा
बुधवार को जारी लिखित परीक्षा के परिणाम में यह स्पष्ट है कि अधिकांश परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थी वर्गवार कटऑफ अंक के इर्द-गिर्द हैं जो अभ्यर्थी कटऑफ से 10 अंक अधिक है वे मुकाबले में बने रहेंगे।
गुणांक मानक |10वीं, 12वीं, स्नातक और शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के |10-10 फीसद अंक व शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक का प्रतिशत गुणा 60/100 के अनुसार अंक जोड़े जायेंगे। शिक्षामित्रों को मिलने वाला |25 नम्बर का भारांक मेरिट में अलग से जोड़ा जायेगा।
कौन किससे आगे
यदि किसी अभ्यर्थी के एकेडमिक में 10वीं से स्नातक तक औसत 50-50 फीसदी अंक हैं, प्रशिक्षण योग्यता में 70 फीसदी और लिखित परीक्षा में 115 अंक हैं तो उसका गुणांक 68 अंक होगा यदि किसी अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा में औसत अंक हैं किन्तु 10वीं से स्नातक व प्रशिक्षण योग्यता में 70 फीसदी अंक और लिखित परीक्षा में 100 अंक हैं तो उसका गुणांक भी 68 अंक होगा।
दोनों में बेहतर - यदि किसी अभ्यर्थी का 10वीं से लेकर स्नातक तक 70 फीसदी, प्रशिक्षण योग्यता में 80 प्रतिशत और लिखित परीक्षा में 110 अंक हैं तो उसका गुणांक 73 हो जायेगा।
मुकाबला शिक्षक चयन में शिक्षामित्र अपने भारांक की बदौलत सबसे आगे होंगे। अन्य सीटों पर डीएलएड व बीएड अभ्यर्थियों के बीच
कड़ा मुकाबला होगा। डीएलएड अभ्यर्थी उम्दा एकेडमिक मेरिट वाले हैं। अब लिखित परीक्षा के अंक उन्हें चयनित कराएंगे। वहीं बीएड अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में आगे रहे हैं किन्तु उनमें से कई का एकेडमिक रिकॉर्ड बेहतर नहीं है। काउंसलिंग- इस भर्ती की काउंसलिंग का आयोजन 3 जून से किया जाना है तथा 6 जून तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने हैं।
Post a Comment