Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती: मोबाइल नंबर में संशोधन न होने से अभ्यर्थी परेशान, बेसिक शिक्षा परिषद को शासन से निर्देश मिलने का इंतजार

69000 शिक्षक भर्ती: मोबाइल नंबर में संशोधन न होने से अभ्यर्थी परेशान, बेसिक शिक्षा परिषद को शासन से निर्देश मिलने का इंतजार

परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों के चयन की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हजारों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

वजह, उनके मोबाइल नंबर बदलने का मौका अब तक मुहैया नहीं कराया जा सका है। अभ्यर्थी परेशान हैं, क्योंकि डेढ़ साल पहले जो मोबाइल नंबर भरा था वह खो गया है या फिर याद नहीं है। उधर, ऑनलाइन आवेदन में बुधवार को तीसरे दिन तेजी आई शाम साढ़े सात बजे तक 24 हजार आवेदन गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 26 मई की मध्यरात्रि तय है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों के लिए 69000 शिक्षक भर्ती का परिणाम 12 मई को आया और 1,46,060 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परिषद ने सोमवार अपरान्ह से आवेदन लेना शुरू किया है। पहले दिन से ही मोबाइल नंबर बदलने की मांग हो रही है। परिषद मुख्यालय पर हर दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं, उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है।