अहम 69000 शिक्षक भर्ती, परिषद कार्यवाहक के भरोसे
अहम 69000 शिक्षक भर्ती, परिषद कार्यवाहक के भरोसे
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों के लिए योगी सरकार की सबसे बड़ी 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अभी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। नियमावली के मुताबिक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं, जिलों में
काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र देने का कार्य उन्हीं के स्तर पर होगा। चयन प्रक्रिया में सारे नियम-निर्देश परिषद की ओर से जारी होंगे। अर्हता या फिर अन्य मुद्दों पर असमंजस होने पर जिला चयन समिति परिषद से ही मार्गदर्शन मांगती है।
संयुक्त सचिव स्तर के अफसर विजय शंकर मिश्र कार्यवाहक के रूप में प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। शिक्षक भर्ती में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव और बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की जिम्मेदारी तय है, लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी दोनों सचिव की जिम्मेदारी से वाकिफ नहीं है। अभ्यर्थियों का जिला आवंटन होगा। इसमें उनके गुणांक, भारांक व दी गई वरीयता के आधार पर वर्ग व श्रेणीवार आवंटन जिलों में तय पदों के लिए होगा।
Post a Comment