यूपी बोर्ड : ऑरेंज व रेड जोन में आज से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं, केवल इन जिलों में होगा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड : ऑरेंज व रेड जोन में आज से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं, केवल इन जिलों में होगा मूल्यांकन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेड और ओरिंज जोन के जिलों में माध्यमिक शिक्षा परिषद कौ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की कॉपियों के मूल्यांकन पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई है। अब 5 मई 2020 से केवल ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में ही मूल्यांकन कार्य शुरूहोगा. इन जिलों की सूची नीचे दी गई है.
इन 20 जिलों में होगा मूल्यांकन
- अमेठी,
- अंबेडकरनगर,
- बाराबंकी,
- लखीमपुर खीरी,
- हाथरस,
- महराजगंज,
- शाहजहांपुर,
- बलिया,
- चंदौली,
- चित्रकूट,
- देवरिया,
- फर्रुखाबाद,
- फतेहपुर,
- हमीरपुर,
- कानपुर देहात,
- कुशीनगर,
- ललितपुर,
- महोबा,
- सिद्धार्थननगर,
- सोनभद्र।
साथ ही रेड और ऑरिंज जोन में में मूल्यांकन शुरू कराने के लिए बाद में आदेश जारी किया जाएगा।
Post a Comment