मा० स्कूलों में रिक्त पदों पर होगी रिटायर शिक्षकों की नियुक्ति
मा० स्कूलों में रिक्त पदों पर होगी रिटायर शिक्षकों की नियुक्ति
आजमगढ़: राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। अब शिक्षण कार्य के लिए राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत उनसे शिक्षण कार्य लिए जाने का
निर्णय लिया गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया है कि यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी के आने तक अथवा एक जुलाई से 20 मई तक की समाप्ति, जो पहले घटित हो, तक के लिए है। शासन द्वारा अनुमन्य मानदेय प्रवक्ताओं को 20 हजार रुपये एवं सहायक अध्यापकों को 15 हजार रुपये प्रति माह की दर से जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भुगतान किया जाएगा। जिले के सेवानिवृत्त ऐसे सहायक अध्यापक व प्रवक्ता जो वार्षिक शैक्षिक सत्र (2020-21) एक जुलाई से मई में ग्रीष्मावकाश घोषित होने की अवधि में 70 वर्ष की आयु पूर्ण न कर रहे हों। वे 19 मई तक आवेदन पंजीकृत डाक से या कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Post a Comment