Header Ads

शिक्षिकाओं के लिए मुसीबत बनी ऑनलाइन टीचिंग, मोबाइल फोन पर आ रहीं हैं आपत्तिजनक कॉल

शिक्षिकाओं के लिए मुसीबत बनी ऑनलाइन टीचिंग, मोबाइल फोन पर आ रहीं हैं आपत्तिजनक कॉल

बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई का दौर चल रहा है जिसमें शिक्षकों/शिक्षिकाओं/अनुदेशकों/शिक्षामित्रों ने ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई का कार्य शुरू किया है. विभाग ने यह ऑनलाइन पढ़ाई कार्यक्रम शिक्षिकाओं का सिरदर्द बन रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर उनका नंबर अभिभावकों के पास पहुंच गया है. जिससे उनके पास अनजान लोगों के अनजान नंबरों से कई मैसेज और फ़ोन आने लगे हैं, कोई कह रहा है दोस्ती कर लो, तो कोई प्रपोज कर रहा है, इस कारण हमरी बेसिक की महिलाओं का सिरदर्द  बढ़ता चला जा रहा है.

बेसिक शिक्षा विभाग ऑनलाइन टीचिंग को खूब पसंद किया है घर बैठे अपने व्हाट्सएप जोड़कर ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है लेकिन इस प्रकार की शिक्षा बिजी शिक्षा विभाग की शिक्षकों के लिए मुसीबत बनती जा रही है, शिक्षिकाओं का कहना है कि अब तक उन्होंने अपने पर्सनल नंबर अधिक लोगों के साथ शेयर नहीं किए थे लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप पर यह नंबर आसानी से शेयर हो जाते हैं, इस कारण कभी रात के 12:00 बजे कभी रात के 1:00 बजे व्हाट्सएप पर अनजान लोग अनजान नंबरों से मैसेज कर लगातार परेशान कर रहे हैं.यह खबर आगरा की है.