क्वारेंटीन सेंटरों पर शिक्षकों पर की ड्यूटी के संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच का एक प्रयास
क्वारेंटीन सेंटरों पर शिक्षकों पर की ड्यूटी के संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच का एक प्रयास
*शिक्षक साथियों,*
*कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी महोदय बहराइच द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायत में निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस निगरानी समिति में शिक्षको की भी ड्यूटी लगाई गई है। जनपद में कार्यरत शिक्षको में से अधिकांश शिक्षक दूरस्थ जनपदों के है। उनकी भी ड्यूटी लगा दी गयी है।*
*इस विषय मे संगठन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि लॉक डाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही चल रहे है शिक्षक अपनी ड्यूटी करने कैसे आ पाएंगे,साथ ही आने के बाद उनकी जाँच तथा कम से कम 14 दिन होम क्वारेंटीन भी होना पड़ेगा इस कारण बाहरी जनपद के शिक्षको की ड्यूटी न लगाई जाए। एक ग्राम पंचायत में केवल एक ही शिक्षक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक की ड्यूटी लगनी है।*
*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया था।*
*इस क्रम में अवगत कराना है कि संगठन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के प्रयास से बाहरी शिक्षको को ड्यूटी से पृथक कर दिया गया है। उनके स्थान पर ऐसे बाहरी जनपद के शिक्षक जो जनपद बहराइच में उपलब्ध है उनकी ड्यूटी/स्थानीय शिक्षक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक आदि की ड्यूटी लगा दी गयी है।*
*किसी प्रकार की असुविधा होने की स्थिति में अपने ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री से संपर्क करें।*
_*शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए शतत प्रयत्नशील उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच*_
उत्तर प्रदेशीय
प्राथमिक शिक्षक संघ
जनपद-बहराइच
Post a Comment