उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी सन्देश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी सन्देश
प्रदेशके समस्त बीएसए के नाम जारी संदेश
सभी बीएसए कृपया ध्यान दे, समीक्षाओं के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि SRG और ARP की ड्यूटी कोविड प्रशासनिक कार्यों में लगाया जा रहा है पूर्व में आपसे अपेक्षा की गई थी कि कोविद-19 लॉक डाउन के दौरान SRG और ARP के माध्यम से निम्न कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाए।
1. शिक्षण संगृह के अनुसार समस्त विषयों के समस्त पाठों के शिक्षण योजना तैयार कर शिक्षकों को उपलब्ध कराना और गूगल फॉर्म पर अपलोड करना.
2.सभी ब्लॉकों और स्कूल की प्रेरणा घोषणा की कार्य योजना तैयार कर अपलोड करना
3. प्रत्येक स्कूल की रेमेडियल क्लास की कार्य योजना तैयार करना ताकि स्कूल खुलते ही उनका क्रियान्वयन संभव हो
4.व्हाट्सएप क्लासेस का जिले में संचालन हेतु अकादमिक इनपुट प्रतिदिन उपलब्ध कराना
5. दीक्षा ऐप का उपयोग सभी शिक्षक करना आरंभ करे इसके लिए प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन ओरिएंटेशन कराना
अतः ये अपेक्षा की जाती है कि प्रतिदिन इन बिंदुओं पर प्रगति की चर्चा और समीक्षा अपने SRGARP की टीम के साथ करें और कोविड संबंधी प्रशासनिक कार्यों के लिए अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों का सहयोग लें।सत्येन्द्र कुमार
विशेष सचिव
बेसिक शिक्षा
Post a Comment