Header Ads

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा निर्देश जारी किए

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा निर्देश जारी किए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देश तैयार किया है। इससे ऑनलाइन हमले, डिजिटल अधिकारों एवं स्वतंत्रता के हनन आदि से निपटा जाएगा और छात्रों में सुरक्षित एवं स्वस्थ ऑनलाइन आदतों का विकास किया जा सकेगा।

सीबीएसई द्वारा साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देश ऐसे समय में तैयार किया गया है, जब छात्रों की डिजिटल दुनिया में पहुंच काफी बढ़ गई है और कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान कक्षा की पढ़ाई स्थगित होने के कारण ऑनलाइन कक्षाएं एवं पठन-पाठन गतिविधियां आयोजित की गई है ।

साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देशों में साइबर धमकी, भावनात्मक उत्पीड़न, सामाजिक बहिष्कार, धमकाना, ऑनलाइन यौन उत्पीड़न, साइबर कट्टरपंथ, धोखाधड़ी जैसे सुरक्षा संबंधी विषय शामिल हैं।

इसमें डिजिटल नागरिकता के नौ आयामों का जिक्र किया गया है, जिसमें डिजिटल पहुंच, साक्षरता, संवाद, आचार, स्वास्थ्य, कुशलक्षेम, अधिकार, स्वतंत्रता एवं जवाबदेही *तथा सुरक्षा एवं कानून शामिल है। *इस दिशा-निर्देश को साइबर पीस फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है।