गर्मी की छुट्टी में भी बच्चों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई
गर्मी की छुट्टी में भी बच्चों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई
प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्रओं की गर्मी की छुट्टी में भी पढ़ाई होगी। बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने के लिए परिषद सचिव विजय शंकर मिश्र ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बीएसए अपने जिले के सभी प्रधानाध्यापक को 30 जून तक पढ़ाई कराने में सक्रिय योगदान कराएं। बच्चों को ऑडियो व विजुअल पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण देशभर में इधर कई माह से लॉकडाउन चल रहा है। परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल बंद चल रहे हैं। इस दौरान उनकी पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए दूरदर्शन, रेडियो व दीक्षा पोर्टल, वाट्सएप कक्षाओं के जरिए ऑनलाइन शिक्षण कराया गया है। सचिव का कहना है कि इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने आदेश दिया है कि अब ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था के तहत छात्रों को जोड़ने का प्रयास किया जाए।
Post a Comment