भत्ते समाप्त करने के खिलाफ कर्मचारी-शिक्षक संगठन लामबंद
भत्ते समाप्त करने के खिलाफ कर्मचारी-शिक्षक संगठन लामबंद
प्रदेश के बड़े कर्मचारी संगठनों ने मिलकर
सरकार के खिलाफ आंदोलन की योजना बनानी शुरू
कर दी है। भत्तों पर कैंची चलाए जाने से प्रदेश के
कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी प्रदेशव्यापी आंदोलनसरकार के खिलाफ आंदोलन की योजना बनानी शुरू
कर दी है। भत्तों पर कैंची चलाए जाने से प्रदेश के
के मूड में हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष
हरिकिशोर तिवारी ने वीडियो कॉम्फ्रेंसिंग की। रेलवे के
नेता शिवगोपाल मिश्र और अधिकारी महापरिषद के
संरक्षक बाबा हरदेव ने इन भत्तों को कटौती के लिए
नौकरशाहों को जिम्मेदार ठहराया। उधर, कर्मचारी
शिक्षक समन्वय समिति के घटक संगठनों केनेताओं ने
राजधानी में कर्मचारी नेता नौएन सिंह की पुण्यतिथि पर
पुष्पांजलि अर्पित सांकेतिक आंदोलन शुरू कर दिया है।
समन्वयक अमरनाथ यादव की अगुवाई में यह प्रदर्शन
हुआ। वहीं, इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोपी मिश्र ने
बताया कि देश भर के कर्मचारी सरकार का ध्यान
आकृष्ट करने के लिए मंगलवार को काली पट्टी
बांधकर विरोध जताएंगे। ब्यूरो
Post a Comment