बेसिक स्कूलों में बनाया जाए किचन गार्डन और माध्यमिक स्कूल में हो ओपन जिम: मुख्य सचिव
बेसिक स्कूलों में बनाया जाए किचन गार्डन और माध्यमिक स्कूल में हो ओपन जिम: मुख्य सचिव
फिट इण्डिया मूवमेंट के तहत हर माध्यमिक स्कूल में एक ओपन जिम स्थापित किया जाएगा। सभी सरकारी
माध्यमिक स्कूलों में छात्राओं के लिए सेनेट्री नैपकिन डिसपेंस व इन्सीनिरेटर की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव
राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ये निर्देश देते समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना लिए 10637 करोड़ और एमडीएम के
लिए 2658 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजने को मंजूरी दी।
माध्यमिक स्कूलों में छात्राओं के लिए सेनेट्री नैपकिन डिसपेंस व इन्सीनिरेटर की व्यवस्था की जाए। मुख्य सचिव
राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ये निर्देश देते समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना लिए 10637 करोड़ और एमडीएम के
लिए 2658 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजने को मंजूरी दी।
मुख्य सचिव शुक्रवार को मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण प्रबन्धकारिणी समिति व सभी के लिए शिक्षा परियोजना की
कार्यकारिणी की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में किचन गार्डन बनाया जाए।
Post a Comment