निजी स्कूलों ने आरटीई की आवेदन तिथि बढ़ाने की बेसिक शिक्षा विभाग से की मांग
निजी स्कूलों ने आरटीई की आवेदन तिथि बढ़ाने की बेसिक शिक्षा विभाग से की मांग
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक के तहत शहर के निजी व सरकारी स्कूलों में दुर्बल वर्ग के अभिभावकों के बच्चों के निःशुल्क दाखिले की ऑनलाइन आवेदन की तारीख सोमवार को खत्म हो गई।
चूँकि लॉक डाउन के चलते आवेदन कम आये हैं इस परिस्थिति को देखते हुए निजी संस्थाओं ने बेसिक शिक्षा विभाग से आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 72 हजार अभिभावकों ने अपने छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क दाखिले हेतु आवेदन किया है। इसीलिए आवेदन की तिथि बढ़ाने पर विचार चल रहा है।
Post a Comment