Header Ads

सम्मानित शिक्षक साथियों विभाग द्वारा आईवीआरएस पोर्टल के माध्यम से फोन पर जो प्रश्न अध्यापकों से पता किए जा रहे हैं वे निम्न है

सम्मानित शिक्षक साथियों विभाग द्वारा आईवीआरएस पोर्टल के माध्यम से फोन पर जो प्रश्न अध्यापकों से पता किए जा रहे हैं वे निम्न है

सम्मानित शिक्षक साथियों विभाग द्वारा आईवीआरएस पोर्टल के माध्यम से फोन पर जो प्रश्न अध्यापकों से पता किए जा रहे हैं वे निम्न है -

1-क्या आपने विभाग द्वारा जारी ध्यानाकर्षण मॉड्यूल पुस्तिका का अध्ययन कर लिया है। (हां / नहीं)
2-क्या आप ने ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के अनुसार अपने स्कूल में रिमेडियल क्लासेस चलाने की कार्य योजना बना ली है ।(हां/  नहीं)
3-प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज अध्यापक ब्लॉक के मिशन प्रेरणा व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए हैं।( हां / नहीं)
4-प्रतिदिन ग्रुप पर शैक्षणिक सामग्री प्राप्त हो रही है। (हां / नहीं)
5-मिशन प्रेरणा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लिया है ।( हां/नहीं) 
6-अभिभावक व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े जा चुके हैं। (हां/ नहीं)
7-ई पाठशाला ग्रुप (अर्थात आपके विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप ) में जुड़े हुए अभिभावकों अथवा छात्रों की कुल संख्या
8-ग्राम प्रधानों से-
   1-क्या आपकी ग्राम पंचायत के विद्यालयों में व्हाट्सएप क्लासेस प्रारंभ हो गई हैं। (हां/नहीं)
2-क्या आपने ( ग्राम प्रधान ने) गांव के सभी बच्चों को दूरदर्शन के कार्यक्रम के बारे में जानकारी करा दी है । (हां/नहीं)

9- दीक्षा एप अध्यापकों के द्वारा डाउनलोड किया गया है ।( हां / नहीं )
10- दीक्षा  एप द्वारा अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।( हां/ नहीं)
   
आप सभी  उक्त प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर ले फोन आने पर आसानी रहेगी।