भत्तों के विरोध में कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति का आंदोलन समाप्त
भत्तों के विरोध में कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति का आंदोलन समाप्त
लखनऊ। भत्तों की कटौती के विरोध में कर्मचारी-शिक्षक
समन्वय समिति का काली पट्टी बांधकर नाराजगी जताने का
एक सप्ताह का सांकेतिक आंदोलन शनिवार को समाप्त हो
गया। समिति ने दावा किया है कि आंदोलन पूरी तरह सफल
रहा। अब कोरोना संकट खत्म होने के बाद समिति के
सदस्यों की बैठक में आगे के आंदोलन का खाका खींचासमन्वय समिति का काली पट्टी बांधकर नाराजगी जताने का
एक सप्ताह का सांकेतिक आंदोलन शनिवार को समाप्त हो
गया। समिति ने दावा किया है कि आंदोलन पूरी तरह सफल
रहा। अब कोरोना संकट खत्म होने के बाद समिति के
जाएगा। समिति के प्रवक्ता बीएल कुशवाहा ने बताया कि
आंदोलन में कर्मचारियों का उम्मीद से अधिक समर्थन प्राप्त
हुआ है। सभी जगह लॉकडाउन के नियमों का पालन करते
हुए शांतिपूर्वक सांकेतिक विरोध दर्ज कराया गया। उन्होंने
कहा कि आवश्यक सेवाओं का अधिनियम
(एस्मा) लगाना सरकार का अपना निर्णय ब अधिकार है ।
पूर्ववर्ती कई सरकारें भी समय समय पर ऐसा करती रही हैं।
इस समय इसकी आवश्यकता नहीं थी।
Post a Comment