CBSE बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं घर से जांच सकेंगे शिक्षक: मानव संसाधन विकास मंत्री
CBSE बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं घर से जांच सकेंगे शिक्षक: मानव संसाधन विकास मंत्री
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अब शिक्षक घर से कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन
केंद्रों से सीधे शिक्षकों के घर भेजी जाएंगी। कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की
जांच के नियमों में बदलाव किया गया है। निशंक ने बताया कि रविवार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू होगा। उन्होंने मंजूरी समेत दिशा-निर्देशों के लिए गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि देशभर में करीब तीन हजार स्कूलों
को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। 10वीं और 12वीं कक्षा के 173 विषयों की करीब डेढ़ करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलाबा एक से 15 जुलाई तक होने वाले 29 बिषयों के पेपर होते ही उनके मूल्यांकन का काम भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।केंद्रों से सीधे शिक्षकों के घर भेजी जाएंगी। कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की
जांच के नियमों में बदलाव किया गया है। निशंक ने बताया कि रविवार से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू होगा। उन्होंने मंजूरी समेत दिशा-निर्देशों के लिए गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि देशभर में करीब तीन हजार स्कूलों
कंटेनमेंट जोन वाले शिक्षक नहीं कर पाएंगे मूल्यांकन : गृहमंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव कुमार
जिंदल की ओर से 9 मई को अधिकारिक सूचना भेजी गई है। इसके मुताबिक, ग्रीन और ओऑरिंज जोन में सीबीएसई के सभी 16 क्षेत्रीय केंद्र अपना काम कर रहे हैं।
Post a Comment