UPPSC: पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा पर भी संकट के बादल, खंड शिक्षा अधिकारी 2019 समेत कई परीक्षाएं हो चुकीं स्थगित
UPPSC: पीसीएस 2020 प्रारंभिक परीक्षा पर भी संकट के बादल, खंड शिक्षा अधिकारी 2019 समेत कई परीक्षाएं हो चुकीं स्थगित
लॉकडाउन की बंदिशों से उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। आयोग अभी तक बीईओ 2019, पीसीएस मेंस 2019, कंप्यूटर सहायक, एपीओ 2018 मेंस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं को टाल चुका है। वहीं, काम की रफ्तार सुस्त होने पर कई रिजल्ट लंबित हैं। अब लॉकडाउन के कारण पीसीएस 2020 प्री परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है। बीते दिनों आयोग ने उक्त परीक्षा में आवेदन की तारीख बढ़ा दिया। इससे मौजूदा स्थिति को देखते हुए वह परीक्षा तय समय पर होती नजर नहीं आ रही है।
लोकसेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) व सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) आरएफओ 2020 परीक्षा के लिए 21 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। अभी तक परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई व आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 21 मई तय थी। इसे बढ़ाकर आयोग ने दो जून तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने का निर्णय लिया है। जबकि आवेदन सबमिट करने की तारीख चार जून तय किया है। अभी तक परीक्षा में दो लाख से अधिक आवेदन हो चुके हैं। आवेदन की तारीख बढ़ने से अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं, लॉकडाउन के कारण आयोग में काम की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। अभी तक आयोग परीक्षा से जुड़ी तैयारियां शुरू नहीं कर पाया है। वहीं, अभ्यर्थी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीसीएस 2020 प्री परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं।
Post a Comment