टीजीटी शिक्षक भर्ती 2013: वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति से पहले मांगी रिपोर्ट
टीजीटी शिक्षक भर्ती 2013: वेटिंग लिस्ट से नियुक्ति से पहले मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2013 भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के 606 खाली पदों पर पहली बार प्रतीक्षा सूची से भर्ती से पहले जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। अपर निदेशक माध्यमक डॉ. महेन्द्र देव ने 4 जून को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर तीन बिन्दुओं पर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
जिन अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड या डीआईओएस ने निरस्त नहीं किया है उन्हें अंतिम अवसर देते हुए डाक से सूचना दे दी जाए जिसकी प्रति शिक्षा निदेशालय के लखनऊ व प्रयागराज को दी जाए। इस आशय का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाए कि सूची में अंकित पद या संस्था में भर्ती के संबंध में किसी प्रकार का वाद कोर्ट में विचाराधीन नहीं है।
डीआईओएस की ओर से भेजी गई सूचना में कुछ पदों का अधियाचन चयन बोर्ड को भेजा दिखाया गया है। इसलिए चयन बोर्ड से इस बात की पुष्टि करा ली जाए की उन पदों पर नियुक्ति या चयन की कार्रवाई शुरूनहीं की गई है। साथ ही सूची में दिए गए पदों के आरक्षण की पुष्टि भी कराने को कहा है।
Post a Comment