Header Ads

मानव संपदा पोर्टल पर 30 जून तक अपलोड करें सेवा विवरण, शिक्षकों ने जानकारी अपलोड करके सत्यापन नहीं कराया तो रोका जाएगा वेतन

मानव संपदा पोर्टल पर 30 जून तक अपलोड करें सेवा विवरण, शिक्षकों ने जानकारी अपलोड करके सत्यापन नहीं कराया तो रोका जाएगा वेतन

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना सेवा विवरण 30 जून तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना है। डाटा अपलोड करने के साथ सत्यापित करने के लिए बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है। तय समय 30 जून से पहले पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने अथवा सत्यापित नहों होने पर वेतन रोक दिया जाएगा। बीएसए के आदेश के बाद सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अपने सेवा विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। 


कहा गया कि यदि 30 जून तक पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं की गई तो यह लॉक हो जाएगा। ऐसे में खंड शिक्षाधिकारी हर हाल में पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने की व्यवस्था करें। बताया गया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को क्विक सर्च लिंक http://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाकर अपना विवरण देखना होगा, इस दौरान जो कमी हो उसे नोट कर लें। इसके बाद शिक्षक बीआरसी से मानव संपदा पोर्टल का कोड और अपना पासवर्ड पता करके सर्विस बुक देखें। इसके बाद लिंक http://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाकर उसकी कमियां नोट कर लें।