68,500 शिक्षक भर्ती में कश्मीर से प्रशिक्षितों को वेतन में दिक्कत
68,500 शिक्षक भर्ती में कश्मीर से प्रशिक्षितों को वेतन में दिक्कत
प्रयागराज। 68,500 शिक्षक भर्ती में जम्मू-कश्मीर से प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों को किसी जिले में तैनाती तो कहीं वेतन नहीं दिया जा रहा है।
बागपत में सोनिया, अजय कुमार व सीमा, शामली में शालू शर्मा व सीमा रानी और सीतापुर में अनुराग सिंह को अब तक तैनाती नहीं मिली है। जबकि बहराइच में प्रमोद समेत तीन शिक्षकों को नियुक्ति के बाद 20 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर विद्यालयीय शिक्षा बोर्ड से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स करने वाले प्रवीण कुमार को मुरादाबाद, श्रावस्ती में रेशमा, अमरोहा में अंकुर, सिद्धार्थनगर में प्रिया को तैनाती के साथ वेतन नहीं मिल रहा है।
Post a Comment