69000 भर्ती में जिला आवंटन लिस्ट में गुणांक और कैटेगरी जारी करने की मांग
69000 भर्ती में जिला आवंटन लिस्ट में गुणांक और कैटेगरी जारी करने की मांग
शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को जारी होने वाले जिला आवंटन में गुणांक और कैटेगरी भी प्रदर्शित करने की मांग की है। यह मांग इसीलिए की जा रही है जिससे प्रत्येक जाति के कितने लोगों का किस वर्ग में चयन हुआ है इसकी जानकारी हो सके।
साथ ही पता चल सके की सरकार ने भर्ती में आरक्षण समेत सभी नियमों का पालन हुआ है या नहीं। बीटीसी 2015 बैक सेमेस्टर के उन अभ्यर्थियों जिनका परिणाम फरवरी 2019 में घोषित किया गया उन्हें और सीटीईटी दिसंबर 2018 के अभ्यर्थी जिनका परिणाम 4 जनवरी को घोषित हुआ उन्हें नियुक्तिपत्र न देने की मांग कर रहे हैं। बीएड अपीयरिंग के अभ्यर्थियों को भी काउंसिलिंग में प्रतिभाग न करने की मांग हो रही है। 68500 में चयनित शिक्षकों को एनओसी न देने और प्राप्तांक-पूर्णांक की गलती करने वालों को शामिल न करने की मांग की है।
Post a Comment