Header Ads

69,000 शिक्षक भर्ती में पहले आवेदन रद्द फिर उम्दा अंकों से उत्तीर्ण शिक्षामित्र

69,000 शिक्षक भर्ती में पहले आवेदन रद्द फिर उम्दा अंकों से उत्तीर्ण शिक्षामित्र

प्रयागराज : राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : 69,000 शिक्षक भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयनित होने की कहानी खासी दिलचस्प है। उनमें से एक नाम है शिक्षामित्र कृष्ण कुमार पांडेय। उन्होंने आवेदन में प्रशिक्षण योग्यता विशिष्ट दर्ज कर दी, लिहाजा परीक्षा संस्था ने पहले उनका आवेदन ही निरस्त कर दिया। लिखित परीक्षा से पहले शासन ने आदेश दिया कि जिन शिक्षामित्रों ने गलती से आवेदन में गड़बड़ियां की है और वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे लोगों को प्रवेशपत्र निर्गत किया जाए।

छह जनवरी 2019 की परीक्षा से चंद दिन पहले उन्हें प्रवेशपत्र निर्गत हुआ और उन्होंने 109 अंक अर्जित करके परीक्षा शानदार तरीके से उत्तीर्ण की है। बेहतर गुणांक होने पर जिला आवंटन की चयनित सूची में 409वीं रैंक अर्जित की है और गृह जिला जौनपुर में काउंसिलिंग कराने की बारी आई तो कोर्ट से रोक लग गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि कृष्ण कुमार के चयन में कोई विसंगति नहीं है, यह जरूर है कि उनका पहले आवेदन निरस्त हुआ था।