दिन भर परिणाम को लेकर परेशान रहे अभ्यर्थी,69000 की हाईकोर्ट में सुनवाई के कारण मेरिट में देरी
दिन भर परिणाम को लेकर परेशान रहे अभ्यर्थी,69000 की हाईकोर्ट में सुनवाई के कारण मेरिट में देरी
शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थी परिणाम को लेकर दिनभर परेशान रहे। अभ्यर्थी इस बात को लेकर ऊहापेह में रहे कि कोर्ट का निर्णय क्या होगा, इसके बाद मेरिट जारी होगी कि नहीं। शाम को जब कोर्ट ने तीन जून को फैसला सुनाने का निर्णय दिया तो मेरिट जारी होने की उम्मीद जगी। सोशल मीडिया पर भी परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से कयास लगाए जाते रहे।
सहायक अध्यापक भर्ती की उत्तर कुंजी को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को ही सुनवाई के चलते शिक्षा परिषद एवं एनआईसी के अधिकारियों को मेरिट जारी करने में देरी हुई। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सहित दूसरे अधिकारी मेरिट की तैयारी के लिए रविवार को ही लखनऊ चले गए थे। कोर्ट से उत्तरकुंजी वाले मामले में फैसले की तिथि तीन जून तय कर देने के बाद मेरिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई।
रात 10 बजे जारी की मेरिट सूची : बेसिक शिक्षा परिषद और एनआइईसी की ओर से मेरिट सूची तैयार करके शाम तक शासन को भेज दिया गया था। शासन से अनुमति मिलने के बाद रात 10 बजे मेरिट लिस्ट जारी की गई।
Post a Comment