69000 शिक्षक भर्ती में नकल कराने के आरोप में जेल भेजा गया डॉ. केएल पटेल दो-दो मुकदमों में था वांटेड
69000 शिक्षक भर्ती में नकल कराने के आरोप में जेल भेजा गया डॉ. केएल पटेल दो-दो मुकदमों में था वांटेड
प्रयागराज। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नकल कराने के आरोप में जेल भेजा गया पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ कृष्ण लाल पटेल की गिरफ्तारी इतनी आसान नहीं थी। सोरांव पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह 2 मुकदमों में पहले से वांछित था और उसे न तो पुलिस गिरफ्तार कर पा रही थी और ना ही एसटीएफ।
पुलिस रिकॉर्ड की माने तो डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल सबसे पहले व्यापम घोटाले में भोपाल में पकड़ा गया और डेढ़ महीना जेल में रहा। इसके बाद उसने प्रयागराज में शिक्षा माफियाओं के साथ मिलकर रैकेट चलाने लगा। बताया जा रहा है कि जब एसटीएफ ने रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का खुलासा किया था तो उस मुकदमे में भी डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल को वांछित किया था। मामला सिविल लाइन्स थाने में दर्ज हुआ था, लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने आरोपित किशन लाल पटेल को गिरफ्तार नहीं किया। इसी तरह एक दूसरी परीक्षा में शिवकुटी में एक गैंग पकड़ा और वहां से भी डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल को वंचित कर दिया गया। पुराने दोनों मुकदमों में भी कृष्ण पाटिल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चर्चा यह भी है कि इस दौरान उसने करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली है जिस पर एसटीएफ की नजर है।
Post a Comment