69000 शिक्षक भर्ती में अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू
69000 शिक्षक भर्ती में अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में गुरुवार को अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। विभाग की तरफ जल्द सुनवाई के लिए तारीख लेने का प्रयास किया जाएगा ताकि स्थगनादेश हटवाया जा सके। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने दी है।
69 हजार शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इसमें लगभग आधा दर्जन सवालों को लेकर विवाद है। हालांकि यूपी में लिखित परीक्षा में प्रश्नों के उत्तरों को लेकर विवाद नया नहीं है। इससे पहले 68500 शिक्षक भर्ती ने लगभग एक दर्जन सवालों पर खूब विवाद हुआ वहीं शिक्षक भर्ती से पहले हुई टीईटी 2018 व 2019 में भी विवाद कम नहीं हुए। इन परीक्षाओं में भी एक दर्जन सवालों को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा।
Post a Comment