69000 शिक्षक भर्ती:- सर्वोच्च न्यायालय
69000 शिक्षक भर्ती:- सर्वोच्च न्यायालय
निदेशक सर से मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हुआ था कि सरकार की मॉडिफिकेशन एप्पलीकेशन दाखिल हो गई है जिसके साक्ष्य तमाम सोशल मीडिया माध्यमो से आप सबको प्राप्त हो गए होंगे ।★
★💎आंसर की मामले में डबल बेंच से अंतरिम राहत प्रदान कर दी गई है ।टीम द्वारा SPLA 154/2020 पर पारित आदेश की सुरक्षा हेतु उच्चतम न्यायालय में कैविएट दाखिल कर दिया गया है ।★
★💎पारदर्शिता के लिए सँयुक्त खाता और सँयुक्त टीम की समस्त अग्रज बंधुओ की ओर से प्रस्ताव दिया गया था जिसे मैंने(शिवेन्द्र प्रताप सिंह) सहर्ष स्वीकार किया है ।भर्ती के हित मे मेरा निजी अहम कभी आड़े नहीं आएगा । मैं हर भर्ती के हितचिंतक के साथ सम्पूर्ण तन मन धन से सहयोग करके जल्द से जल्द नियुक्तिपत्र के लिए प्रयास जारी रखूंगा ।★
★💎अन्य समस्त टीमों से आखिरी आग्रह है अपने कार्यों के प्रति जवाबदेही रखें । छिछले आरोप प्रत्यारोपों से दूर रहें सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें । बाकी चयन लिस्ट में हम सबका नाम है इसलिए हम सभी यही प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द भर्ती पूर्ण हो ।★
★💎टीम पारदर्शिता के साथ सँयुक्त खाता धन की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराएगी ।अपने धन को सुरक्षित रखें उचित समय पर उसका सदुपयोग किया जाएगा । पारदर्शिता और सँयुक्त खाते के समर्थन में जो भी साथी भविष्य में टीम के साथ आना चाहेंगे उनका स्वागत रहेगा ।★
★💎22000 सीटें जुड़ने जैसी बातें भ्रम मात्र है,68500 की बची सीटें नई भर्ती में ही आएंगी जब भी आएंगी । टीम का एकमात्र प्रयास 69000 को जल्द से जल्द पूर्ण कराना है ।★
🚩🚩सँयुक्त टीम :-🚩🚩
*#12बैच के :- विकास शर्मा (आगरा),प्रमोद शर्मा ,श्याम शर्मा (मथुरा),आदित्य कुमार ,दिव्यांशु,(मेरठ), विद्यांश एवं समस्त चयनित अभ्यर्थी।*
*#14बैच :- आयुष दुबे,रवि पांडे, प्रमोद पाठक,दिनेश कुमार यादव,मनीष पाण्डेय,दुष्यंत सिंह,अनुराग पांडेय एवं समस्त चयनित अभ्यर्थी ।*
*#15बैच से :- शिवेंद्र प्रताप सिंह,गोविंद खत्री,आदित्य सिंह कुशवाहा,ऋषभ राय,ऋषभ गुप्ता,अमन देशवाल,शुभम सिंह,अभिषेक सिंह,प्रफुल्ल सिंह,अर्पित मिश्रा समेत समस्त चयनित अभ्यर्थी जो पारदर्शिता के पक्षधर हैं ।*
*#13बैच :- राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवंशी,अखिलेश यादव(जौनपुर),राम आशीष (गाजीपुर) कबीर चौधरी (प्रयागराज),कुलदीप तिवारी, अमित रावत (ललितपुर), चंदन सिंह (बलिया) प्रदीप दुबे ।*
#69000लीगलटीम 💚🙏
📲8004007496
Post a Comment