69000 भर्ती पूरी नहीं, भविष्य की भर्तियों में बीटीसी-डीएलएड प्रशिक्षुओं को वरीयता देने को पोस्टर अभियान
69000 भर्ती पूरी नहीं, भविष्य की भर्तियों में बीटीसी-डीएलएड प्रशिक्षुओं को वरीयता देने को पोस्टर अभियान
अभी 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी भी नहीं हुई की भविष्य की भर्तियों को लेकर बीटीसी-डीएलएड बेरोजगार चिंता में पड़ गए हैं। ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय
डिप्लोमाधारी प्रशिक्षुओं को बेसिक की नई भर्तियों में प्रथम वरीयता देने की मांग को लेकर पोस्टर अभियान शुरू किया है। इन प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना दिनांक में संशोधन करने की मांग की है। संगठन के विकास सिंह ने प्रथम वरीयता के लिए मुख्यमंत्री, एससीईआरटी, परीक्षा नियामक और बेसिक शिक्षा निदेशालय आदि को ई-मेल के माध्यम से मांगपत्र भेजा है। प्रशिक्षुओं की मांग है कि भविष्य में होने वाली सभी प्राथमिक की भर्तियों में बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु, जो नियुक्ति के दिन से ही प्रशिक्षित होते हैं उनको प्रथम वरीयता दी जाए।
Post a Comment